जिले का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर गलत वजहों से सुर्खियों में है। यहां इलाज के बजाय मरीजों और उनके परिजनों से बदसलूकी व मारपीट की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला वार्ड नंबर 6 के बाहर का है, जहां गार्ड्स ने एक युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी ने डिलीवरी के बाद वार्ड नंबर 6 में शिफ्ट किया गया था। अपनी पत्नी का हालचाल जानने और यह देखने के लिए कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं या नहीं, युवक अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान स्टाफ ने उसे रोक दिया। रोकने तक बात सीमित नहीं रही, गार्ड्स ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वार्ड के बाहर मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी।
ये भी पढ़ें: Indore News : ‘सड़क चौड़ीकरण’ के लिए 150 से ज्यादा मकान और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, रहवासी बोले...
वीडियो वायरल होने के बाद बताया गया कि गार्ड्स ने बाद में युवक पर दबाव बनाकर उससे माफीनामा लिखवा लिया क्योंकि उसकी पत्नी अस्पताल में भर्ती थी और वह किसी बड़े विवाद में नहीं पड़ना चाहता था।
दूसरी ओर अस्पताल स्टाफ का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और रात 11 बजे जबरन महिला वार्ड में घुसने की कोशिश कर रहा था। नियमों के अनुसार महिला वार्ड में पुरुषों का प्रवेश प्रतिबंधित है। हालांकि गार्ड्स द्वारा मारपीट करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि उसे समझाने की बजाय हिंसा क्यों की गई।