{"_id":"688dc6f1c36b64bde403a262","slug":"tender-issued-for-dpr-for-construction-of-23-km-road-connecting-gulabganj-to-mount-abu-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3238965-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: 23 किलोमीटर डबल लेन सड़क निर्माण की DPR के लिए निविदा जारी, माउंटआबू को मिलेगा नया वैकल्पिक मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: 23 किलोमीटर डबल लेन सड़क निर्माण की DPR के लिए निविदा जारी, माउंटआबू को मिलेगा नया वैकल्पिक मार्ग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Sat, 02 Aug 2025 05:57 PM IST
सार
Sirohi News: सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने डीपीआर निर्माण के लिए 55 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करवा रहा है।
विज्ञापन
सांसद लुंबाराम चौधरी ने प्रस्तावित गुलाबगंज-माउंटआबू सड़क निर्माण कार्यस्थल का निरीक्षण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिले में पर्यटन नगरी माउंटआबू को गुलाबगंज से जोड़ने वाली 23 किलोमीटर नई डबल लेन सड़क के निर्माण की दिशा में अहम प्रगति हुई है। इस सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 31 जुलाई 2025 को निविदा जारी कर दी है, जिसे 21 अगस्त 2025 को खोला जाएगा। यह प्रस्तावित सड़क भविष्य में माउंटआबू को सिरोही और कांडला हाईवे से सीधा जोड़ेगी, जिससे आवाजाही की सुविधा के साथ-साथ पर्यटकों को भी राहत मिलेगी।
Trending Videos
55 लाख के बजट से बनेगी डीपीआर, वन्यजीवों की सुरक्षा का भी ध्यान
इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने डीपीआर निर्माण के लिए 55 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करवा रहा है। प्रस्तावित डबल लेन सड़क में पर्यावरण और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें बड़े पुल और पुलियों का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि उनके नीचे से वन्य जीव आसानी से आवागमन कर सकें। इसके अतिरिक्त छह किलोमीटर लंबे वन ट्रैक के निर्माण का प्रावधान भी शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jaipur: जयपुर कार्यकारिणी सूची विवाद ने खोली BJP की अंदरूनी कलह; बेचारा तो मैं हूं- क्यों बोले प्रदेश अध्यक्ष?
17 किमी सिरोही खंड में, छह किमी आबूरोड उपखंड में
इस 23 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित डबल लेन सड़क का अधिकांश भाग 17 किलोमीटर सिरोही खंड और शेष छह किलोमीटर आबूरोड उपखंड के अंतर्गत आएगा। इससे न केवल क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा, बल्कि माउंटआबू तक पहुंचने का एक विकल्प मार्ग भी उपलब्ध हो जाएगा, जो विशेष रूप से आपदा की स्थिति में कारगर साबित होगा।
पुराना मार्ग बारिश में बनता है जोखिमभरा, नया रास्ता बनेगा समाधान
वर्तमान में माउंटआबू तक पहुंचने के लिए आबूरोड से होकर गुजरना होता है, जहां का मार्ग अत्यंत दुर्गम और जोखिमपूर्ण है। खासकर छीपाबेरी यात्रीकर नाका तक का मार्ग एक ओर ऊंची पहाड़ियों और दूसरी ओर गहरी खाइयों से घिरा हुआ है। तेज बारिश के दौरान चट्टानों के गिरने और सड़क क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं यहां आम हैं, जिससे माउंटआबू का संपर्क कई बार पूरी तरह कट भी जाता है। प्रस्तावित गुलाबगंज-माउंटआबू मार्ग के बनने से इन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Banswara News: आदिवासी बहुल जिलों में सिकल सेल के 2735 मरीज, 29 करोड़ खर्च, सांसद बोले- सबकी सैम्पलिंग करें
पर्यटन और स्थानीय जनजीवन को मिलेगा बड़ा लाभ
माउंटआबू एक प्रमुख पर्यटक स्थल है और हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस नए मार्ग के निर्माण से उनकी यात्रा आसान और सुरक्षित होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन में राहत मिलेगी। सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया कि वे इस सड़क के निर्माण को लेकर लंबे समय से प्रयासरत हैं और डीपीआर निविदा जारी होने के साथ ही अब यह सपना साकार होता नजर आ रहा है।