{"_id":"692ef01d50118ce1cd0117e6","slug":"the-accused-of-murdering-his-younger-brother-has-been-arrested-the-case-is-24-hours-old-sirohi-news-c-1-1-noi1344-3692819-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: भाई की हत्या करके फरार हुआ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 24 घंटे में माउंट आबू के जंगलों से पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: भाई की हत्या करके फरार हुआ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, 24 घंटे में माउंट आबू के जंगलों से पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:47 PM IST
सार
छोटे भाई की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने घर में हो रही एक पूजा के दौरान आपसी कहासुनी में अपने छोटे भाई पर छूरी से हमला कर दिया था।
विज्ञापन
सिरोही। पुलिस द्वारा छोटे भाई की हत्या के मामले में वांछित आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विस्तार
आबूरोड सदर पुलिस ने छोटे भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आपसी कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर अपने छोटे भाई पर छूरी से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को माउंट आबू के जंगलों से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि आरोपी मेघाराम पुत्र स्व. लालाजी गरासिया, निवासी सिबलियाफली, चण्डेला (जिला सिरोही) ने अपने छोटे भाई राजू की हत्या कर दी थी।
30 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिबलियाफली, चण्डेला में एक युवक अपने छोटे भाई की हत्या करके फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आबूरोड मोर्चरी में रखवाने के बाद जांच शुरू की गई।
1 दिसंबर को मृतक के भाई प्रेमाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि घर पर वीर बावसी की पूजा रखी गई थी, जिसमें सभी भाई मौजूद थे। पूजा के दौरान धूप देने को लेकर बड़े भाई मेघाराम और राजू में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मेघाराम ने गुस्से में आकर राजू पर छुरी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट सिरोही और एफएसएल टीम पाली के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: अवैध संबंध के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या,इंदिरा विहार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश अनादरा, डबाणी, करोटी, रेवदर, फतेहपुरा, सकोडा, बहादुरपुरा, गिरवर, चण्डेला सहित कई स्थानों पर की। मुखबिर की सूचना पर आखिरकार आरोपी को माउंट आबू के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूजा के दौरान आपसी बहस में गुस्से में आकर उसने छोटे भाई की हत्या कर दी।
कार्रवाई में आबूरोड सदर थाना के एएसआई कैलाशचंद्र, कांस्टेबल मोहनलाल, सुभाष, बाबूसिंह और दिनेश कुमार शामिल रहे। पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी में जुटी है।
Trending Videos
थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि आरोपी मेघाराम पुत्र स्व. लालाजी गरासिया, निवासी सिबलियाफली, चण्डेला (जिला सिरोही) ने अपने छोटे भाई राजू की हत्या कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 नवंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिबलियाफली, चण्डेला में एक युवक अपने छोटे भाई की हत्या करके फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आबूरोड मोर्चरी में रखवाने के बाद जांच शुरू की गई।
1 दिसंबर को मृतक के भाई प्रेमाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि घर पर वीर बावसी की पूजा रखी गई थी, जिसमें सभी भाई मौजूद थे। पूजा के दौरान धूप देने को लेकर बड़े भाई मेघाराम और राजू में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मेघाराम ने गुस्से में आकर राजू पर छुरी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट सिरोही और एफएसएल टीम पाली के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: अवैध संबंध के शक में दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या,इंदिरा विहार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश अनादरा, डबाणी, करोटी, रेवदर, फतेहपुरा, सकोडा, बहादुरपुरा, गिरवर, चण्डेला सहित कई स्थानों पर की। मुखबिर की सूचना पर आखिरकार आरोपी को माउंट आबू के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूजा के दौरान आपसी बहस में गुस्से में आकर उसने छोटे भाई की हत्या कर दी।
कार्रवाई में आबूरोड सदर थाना के एएसआई कैलाशचंद्र, कांस्टेबल मोहनलाल, सुभाष, बाबूसिंह और दिनेश कुमार शामिल रहे। पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्यों की बरामदगी में जुटी है।