सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   The general public was encouraged to plant as many trees as possible and protect them

Sirohi: पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, सांसद चौधरी बोले- PM का मकसद देश को हरा-भरा बनाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 27 Jul 2025 06:35 PM IST
सार

Sirohi: पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि पौधों का जीवन में विशेष महत्व है, और हमें अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के ‘हरियालो राजस्थान’ संकल्प को सफल बनाने में जनसहभागिता की आवश्यकता बताई। 

विज्ञापन
The general public was encouraged to plant as many trees as possible and protect them
‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

‘हरियालो राजस्थान’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले का 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम पिंडवाड़ा स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट के जेकेपुरम परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनके संरक्षण का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों का लक्ष्य प्रदेश और देश को हरा-भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधारोपण ही नहीं, बल्कि उन पौधों का संरक्षण भी उतना ही जरूरी है, क्योंकि एक पेड़ को विकसित होने में वर्षों लगते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसे बड़ा होने तक संरक्षित करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि पौधों का जीवन में विशेष महत्व है, और हमें अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के ‘हरियालो राजस्थान’ संकल्प को सफल बनाने में जनसहभागिता की आवश्यकता बताई। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनाता है। पौधारोपण के दौरान पेड़ के पास तख्ती पर व्यक्ति की माता का नाम लिखा जाना एक मार्मिक पहल है, जिससे आमजन इस मुहिम से गहराई से जुड़ रहे हैं।


पढ़ें: आजोलिया खेड़ा स्कूल का निरीक्षण, प्रभारी सचिव हालत देख बोले- एक माह में करो शिफ्टिंग

जीवन के खास दिन को बना सकते हैं यादगार
जिले के प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य खास अवसरों पर पौधा लगाकर उसे स्थायी खुशी में बदल सकते हैं। उन्होंने इस मुहिम को जनआंदोलन का रूप देने की बात कही। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने 'एक पेड़ मां के नाम' को अनुकरणीय पहल बताते हुए लोगों से इस नेक कार्य में भागीदारी की अपील की। इससे पूर्व, डीसीएफ मृदुला सिंह ने 'हरियालो राजस्थान' अभियान की जानकारी देते हुए जिले के पौधारोपण लक्ष्य के बारे में बताया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पर्यावरण फिल्म का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने वालर नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं विद्यार्थियों ने 'पेड़ मत काटो' संदेश के साथ सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वन्यजीव संरक्षण, वन विकास और जैव विविधता पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जेके लक्ष्मी सीमेंट के एस.के. सक्सेना ने संस्थान के सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी और सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में एसीएफ पिंडवाड़ा ने आभार प्रकट किया।

पौधारोपण से मिला संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाए गए पौधों के साथ तख्तियों पर माता का नाम देखकर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभी ने माना कि इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव इस अभियान की सफलता को सुनिश्चित करेगा और मुख्यमंत्री की संकल्पना को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed