सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   The plaster of the ceiling fell in Aburoad's Luniapura government school, no damage

Sirohi News: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बड़ा हादसा टला; जर्जर भवन से छात्र-छात्राओं में दहशत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 29 Jul 2025 05:16 PM IST
सार

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में स्थित लुनियापुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह रसोई और लॉबी की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

विज्ञापन
The plaster of the ceiling fell in Aburoad's Luniapura government school, no damage
सिरोही। आबूरोड के लुनियापुरा सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आबूरोड के लुनियापुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्कूल की रसोई और लॉबी की छत का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा। हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल की हानि टल गई। लेकिन इस घटना से स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्टाफ में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Trending Videos


स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय भवन की हालत बेहद जर्जर है, जिसकी जानकारी कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रवासियों को आशंका है कि कहीं यहां भी झालावाड़ जैसी दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न हो जाए, जहां हाल ही में स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की जान चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


16 में से 16 कमरे जर्जर, हादसे की आशंका
ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड 39 के इस विद्यालय में कुल 19 कमरे हैं, जिनमें से 16 की स्थिति खस्ताहाल है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे स्कूल की रसोई और प्रार्थना स्थल लॉबी में अचानक प्लास्टर गिर पड़ा। घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने शिक्षा विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और तत्काल मरम्मत की मांग की।

सांसद बोले – पीपलोदी जैसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं होगी
उधर, सिरोही से सांसद लुम्बाराम चौधरी ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पीपलोदी हादसे के बाद सरकार पूरी तरह से सतर्क है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्यभर के सरकारी स्कूलों, छात्रावासों, चिकित्सा भवनों, कॉलेजों, सड़कों और पुलों की सुरक्षा की समीक्षा के लिए विशेष स्थाई समितियां गठित की गई हैं।

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

सांसद ने बताया कि यह समितियां हर साल 15 जून से पहले सभी असुरक्षित भवनों और संरचनाओं की मरम्मत का कार्य पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

लोगों की मांग – तुरंत हो भवनों की मरम्मत
घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों की मांग है कि स्कूलों की जर्जर इमारतों की तत्काल जांच हो और आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाए। लोगों का कहना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी सुरक्षित माहौल के हकदार हैं और इस दिशा में सरकार को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने होंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed