सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Sirohi: Wanted accused of mobile and cash robbery arrested, incident revealed after scanning 50 CCTV footages

Sirohi Crime: अपहरण, मोबाइल और नकदी लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार; 50 CCTV फुटेज खंगालने पर हुआ मामले का खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Mon, 11 Aug 2025 04:53 PM IST
सार

Sirohi Crime: सिरोही में युवक के अपहरण, उससे मोबाइल और नकदी लूट के वांछित आरोपी को पुलिस ने साढ़ें तीन महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर सुराग जुटाए थे।

विज्ञापन
Sirohi: Wanted accused of mobile and cash robbery arrested, incident revealed after scanning 50 CCTV footages
अपहरण, मोबाइल और नकदी लूट का वांछित आरोपी पिण्डु कुमार गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिरोही की पिंडवाड़ा पुलिस ने साढ़े तीन माह पुराने मोबाइल और नकदी लूट के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी भवानीसिंह चंपावत ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देश और मालायती अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

Trending Videos

 
अपहरण, लूट और फिरौती की वारदात
जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल 2025 को पिंडवाड़ा निवासी कैलाश कुमार पुत्र दिवंगत भगवानलाल कुम्हार का अपहरण कर मारपीट की गई थी। वारदात में 10,600 रुपये की लूट और 2.50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ था। कैलाश कुमार की मैसर्स चेतन बालाजी मोबाइल नाम से दुकान है, जहां घटना के वक्त 6-8 लोग तीन मोटरसाइकिलों पर आए थे। इनमें पिंटिया उर्फ पिंटाराम गरासिया को पीड़ित पहचानता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Rajsamand News: पुलिस के पूछताछ करते ही सर्राफा व्यापारी की मौत; परिजनों ने लगाया ऐसा आरोप, यह मांग भी की
 
पीड़ित के विरोध करने पर पिंटिया ने चाकू निकालकर धमकाया और साथियों के साथ शराब की बोतल से सिर पर वार किया। आरोपी उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर उदयपुर हाईवे पार जंगल में छोटा तालाब के पास ले गए, जहां मारपीट कर जेब से 2600 रुपये नकदी और मोबाइल से 8000 रुपये फोनपे के जरिए एक खाते में ट्रांसफर कराए गए। इसके अलावा 2.50 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई।
 
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से मिला सुराग
मामले की जांच में पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन और पहचान पुख्ता की। इसके बाद भोगीयाफली, मोरस (हाल छापीफली, वरली) निवासी पिण्डु कुमार पुत्र मकनाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- Jodhpur: राज्य वृक्ष खेजड़ी कटान पर भड़के भाटी, बोले- एक तरफ करोड़ों खर्च कर सम्मान कर रहे, दूसरी तरफ विनाश’
 
कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल लोकश कुमार, जितेंद्र सिंह, अभय सिंह, अरविंद कुमार, अरजी, शांताराम और ईश्वर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed