{"_id":"67b743ba03a4cc1b5308f1f0","slug":"ward-panch-faced-heavy-burden-for-withdrawing-complaint-against-sarpanch-and-village-development-officer-of-khadat-gram-panchayat-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2649176-2025-02-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirohi: खड़ात पंचायत सरपंच और VDO के खिलाफ शिकायत कर वापस लेना वार्ड पंच को पड़ा भारी, जानें क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: खड़ात पंचायत सरपंच और VDO के खिलाफ शिकायत कर वापस लेना वार्ड पंच को पड़ा भारी, जानें क्या है मामला
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही
Published by: सिरोही ब्यूरो
Updated Thu, 20 Feb 2025 10:41 PM IST
सार
खड़ात ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर वापस लेना वार्ड पंच को भारी पड़ गया। राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
ग्राम पंचायत कार्यालय, खड़ात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिरोही जिले में खड़ात ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय को भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता वार्ड पंच द्वारा अपनी शिकायत वापस ले लेने पर उसके ही खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराने और पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
Trending Videos
मामले में जानकारी के अनुसार, उप सचिव (एसएल), मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान सरकार को 17 फरवरी 2024 को रामलाल माली (वार्ड पंच नंबर-2) पुत्र भूराराम माली निवासी ग्राम खड़ात, तहसील आबूरोड, जिला सिरोही ने ग्राम पंचायत खड़ात के वर्तमान सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी। इन दोनों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर सरकारी राजकोष को हानि पहुंचाई है, जिसकी जांच की जाए। इस पर शिकायत की जांच के लिए संभागीय आयुक्त पाली को आदेश दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता ने जांच नहीं करवाने का कर दिया शपथ प्रस्तुत
मामले में संभागीय आयुक्त द्वारा जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी गई है, जिसमें कहा गया है कि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त द्वारा 21 मई 2024 को जांच के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला सिरोही को निर्देशित किया गया था। इसके बाद शिकायतकर्ता रामलाल पुत्र भूराराम माली द्वारा 50 रुपये के नॉन ज्यूडिशियल पेपर (नोटरी पब्लिक सत्यापित) द्वारा शिकायत को वापस लिए जाकर प्रकरण में कोई जांच नहीं करवाने बाबत शपथ पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सिरोही को प्रस्तुत किया गया था। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाली की रिपोर्ट पर संभागीय आयुक्त पाली द्वारा रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी गई थी। इसमें बताया गया था कि अब कोई कारवाई अपेक्षित नहीं है।
पंचायती राज मंत्री ने मामले को माना संदेहास्पद
संभागीय आयुक्त पाली से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत खड़ात, पंचायत समिति आबूरोड, जिला सिरोही के विरुद्ध विचाराधीन जांच प्रकरण को समाप्त कर पत्रावली दफ्तर करने की कार्रवाई को प्रस्तावित करते हुए मंत्रालय ने पत्रावली मंत्री मदन दिलावर के समक्ष प्रस्तुत की। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए पूरी जांच करने तथा शिकायतकर्ता के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।