{"_id":"6957d0ecf59e33e4be0e473b","slug":"rajasthan-police-and-bsf-conduct-major-operation-in-sri-ganganagar-20-crore-worth-of-heroin-seized-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: श्रीगंगानगर में पुलिस-बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त; ड्रोन के जरिए लाई गई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: श्रीगंगानगर में पुलिस-बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ की हेरोइन जब्त; ड्रोन के जरिए लाई गई थी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीगंगानगर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Fri, 02 Jan 2026 07:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan: श्रीगंगानगर जिले में रावला पुलिस ने बीएसएफ के सहयोग से पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा लाई गई 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन बरामद की। करीब 20 करोड़ की इस खेप के साथ तीन तस्कर और DJI ड्रोन पकड़ा गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में रावला पुलिस ने बीएसएफ के सहयोग से हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 20 करोड़ रुपये कीमत की 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके पास से चीन निर्मित DJI कंपनी का ड्रोन भी जब्त किया गया है।
घड़साना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रावला थाना क्षेत्र में सीमा पर बसे गांवों के मुखबिरों से हेरोइन तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर अतिरिक्त एसपी रामेश्वर लाल और डीएसपी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर गश्त शुरू की। गश्त के दौरान 15 केएनडी पुलिया के पास नहर किनारे तीन संदिग्ध युवक प्लास्टिक के कट्टे के साथ दिखे। पुलिस वाहन देखकर वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
तलाशी में आरोपियों के पास से 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में पता चला कि यह हेरोइन 29-30 दिसंबर की रात पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाई गई थी। आरोपियों के पास से बरामद ड्रोन का इस्तेमाल इसी तस्करी में किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगनदीप सिंह उर्फ लब्बू सिंह (26), पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी चक 10 के, (अनूपगढ़), नीटू सिंह उर्फ रवनीत सिंह (21), पुत्र हरबंश सिंह, निवासी डबली राठान (हनुमानगढ़), सतपाल सिंह (27), पुत्र कृष्ण सिंह, निवासी चक 04 एसटीआर, घड़साना के रूप में हुई है।
पढे़ं: 'जो सामने आएगा कुचल देंगे’...नीमराणा में खुलेआम धमकी और फायरिंग; बदमाशों के तांडव से ग्रामीण डरे
एसपी ने बताया- जगनदीप सिंह के पास से 1019 ग्राम, नीटू सिंह से 2048 ग्राम और सतपाल सिंह से 1021 ग्राम हेरोइन मिली। ड्रोन सतपाल ने अपने प्लास्टिक के बैग में छिपा रखा था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
इस बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सीमा पर ड्रोन से तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान और नाकाबंदी शुरू कर दी है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशे की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Trending Videos
घड़साना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रावला थाना क्षेत्र में सीमा पर बसे गांवों के मुखबिरों से हेरोइन तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर अतिरिक्त एसपी रामेश्वर लाल और डीएसपी प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर गश्त शुरू की। गश्त के दौरान 15 केएनडी पुलिया के पास नहर किनारे तीन संदिग्ध युवक प्लास्टिक के कट्टे के साथ दिखे। पुलिस वाहन देखकर वे भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी में आरोपियों के पास से 4 किलो 88 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में पता चला कि यह हेरोइन 29-30 दिसंबर की रात पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाई गई थी। आरोपियों के पास से बरामद ड्रोन का इस्तेमाल इसी तस्करी में किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगनदीप सिंह उर्फ लब्बू सिंह (26), पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी चक 10 के, (अनूपगढ़), नीटू सिंह उर्फ रवनीत सिंह (21), पुत्र हरबंश सिंह, निवासी डबली राठान (हनुमानगढ़), सतपाल सिंह (27), पुत्र कृष्ण सिंह, निवासी चक 04 एसटीआर, घड़साना के रूप में हुई है।
पढे़ं: 'जो सामने आएगा कुचल देंगे’...नीमराणा में खुलेआम धमकी और फायरिंग; बदमाशों के तांडव से ग्रामीण डरे
एसपी ने बताया- जगनदीप सिंह के पास से 1019 ग्राम, नीटू सिंह से 2048 ग्राम और सतपाल सिंह से 1021 ग्राम हेरोइन मिली। ड्रोन सतपाल ने अपने प्लास्टिक के बैग में छिपा रखा था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
इस बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सीमा पर ड्रोन से तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्च अभियान और नाकाबंदी शुरू कर दी है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशे की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन