श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है। भारत पेट्रोलियम के डीजल टैंकर में छिपाकर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही यह शराब पंजाब-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित पतली चेक पोस्ट पर जब्त की गई। टैंकर से 322 पेटियां शराब बरामद हुईं, जिनकी बाजार कीमत 40 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को सीज कर दिया है।
बुधवार देर रात हुई कार्रवाई
सादुलशहर थाना पुलिस और बीकानेर रेंज की स्पेशल टीम ने बुधवार देर रात यह कार्रवाई की। थानाधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि कई दिनों से खुफिया सूचना मिल रही थी कि पंजाब से गुजरात की ओर बड़ी खेप में अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर टीम ने पतली चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की थी।
संदेह के आधार पर रोका गया था टैंकर
बुधवार रात पंजाब की ओर से आते एक भारत पेट्रोलियम के डीजल टैंकर को संदेह के आधार पर रोका गया। चालक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक होने पर टैंकर की तलाशी ली गई तो डीजल की जगह शराब की पेटियां भरी मिलीं।
अंग्रेजी शराब और बियर बरामद
टैंकर से कुल 322 पेटियां बरामद की गईं। इनमें 252 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 70 पेटी बियर और अन्य ब्रांडेड अंग्रेजी शराब शामिल थी। पूरी खेप की बाजार कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब निर्मित शराब तस्करी के मामले में तस्कर बाड़मेर से गिरफ्तार, बीते 2 साल से था फरार
बाड़मेर का रहने वाला है चालक
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश (26) निवासी रामसरिया, बायतु (बाड़मेर) के रूप में हुई है। वह टैंकर का ड्राइवर था। पुलिस ने टैंकर को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि गुजरात जैसे सूखे राज्यों में शराब की मांग को देखते हुए ऐसे तस्कर नई-नई तरकीबें अपनाते हैं। डीजल टैंकर का इस्तेमाल कर तस्करी करना एक नया तरीका है, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।