{"_id":"695f8948be5d47487d0d602f","slug":"video-education-officer-inspected-the-skilled-training-workshops-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने निपुण प्रशिक्षण कार्यशालाओं का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने निपुण प्रशिक्षण कार्यशालाओं का किया निरीक्षण
जिले में निपुण भारत मिशन के तहत चल रहे प्रशिक्षण कार्यशालाओं का जिला शिक्षा अधिकारी रतिंदर सिंह एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक ने निरीक्षण किया। रतिंदर सिंह ने बहादुगढ़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यशाला का अवलोकन किया जबकि राजबाला मलिक ने मातनहेल खंड संसाधन समन्वयक कार्यालय में चल रही कार्यशाला में प्रतिभागियों से संवाद किया।
ये कार्यशालाएं आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रतिंदर सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि निपुण मिशन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत बनाने का महत्वपूर्ण कदम है। शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों को अपनाना चाहिए ताकि कक्षा 3 तक सभी बच्चे पढ़ने, लिखने और गणितीय कौशल में निपुण हो सकें। आपकी मेहनत से ही नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य साकार होंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को निपुण बनाना अध्यापक की केवल ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि जवाबदेही भी है
वहीं, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राजबाला मलिक ने मातनहेल में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण प्रशिक्षण केवल सैद्धांतिक नहीं बल्कि व्यावहारिक होना चाहिए। शिक्षकों को कक्षा में गतिविधि-आधारित शिक्षण अपनाना होगा। अभिभावकों एवं समुदाय का सहयोग लेकर हम बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार लाएंगे। हर बच्चा निपुण बने, यही हमारा संकल्प है। नियमित मूल्यांकन एवं फीडबैक से प्रशिक्षण की प्रभावशीलता बढ़ेगी।
जिला निपुण समन्वयक डॉ. सुदर्शन पूनिया बताया कि इन निरीक्षणों से कार्यशालाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। अधिकारियों ने प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रगति पर संतोष जताया तथा आगे की योजनाओं पर निर्देश दिए। निपुण मिशन के तहत जिले में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास तेज किए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।