{"_id":"695f14efa5b001a89604ce5e","slug":"terror-of-miscreants-at-chakrawada-toll-car-passengers-first-created-chaos-and-then-stabbed-the-toll-worker-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3819035-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: चकरावदा टोल पर बदमाशों का आतंक, कार सवारों ने पहले मचाया गदर फिर टोलकर्मी को चाकू मारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: चकरावदा टोल पर बदमाशों का आतंक, कार सवारों ने पहले मचाया गदर फिर टोलकर्मी को चाकू मारे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Thu, 08 Jan 2026 08:45 AM IST
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चकरावदा-उन्हेल टोल नाके पर कार से आए चार युवकों ने विवाद के बाद टोलकर्मी को पर लठ्ठ, पाइप और चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया अरुण पिता इंदर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जमालपुरा इंदौर रोड़ चकरावदा-उन्हेल टोल नाके पर नौकरी करता है। बीती रात करीब डेढ़ बजे जब वह टोल पर वसूली की ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान कार में सवार चार लोग आए और गाली देकर बगैर टोल शुल्क दिए बैरियर खोलने को कहा। कर्मचारी ने टोलगेट नहीं खोला तो दो युवक बाहर निकलकर गाली गलौज करने लगे। आवाज सुनकर अरुण बाहर आया और समझाइश देने लगा, लेकिन युवकों ने उससे भी गाली-गलौज की और फिर चारों युवक कार से बाहर निकल आए और कर्मचारियों से मारपीट करने लगे।
इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर अरुण पर हमला कर दिया। चाकू लगने से अरुण जमीन पर गिर गया। इसके बाद चारों युवक कार लेकर फरार हो गए। शोर की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर आए और घायल अरुण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची टोलकर्मी के बयान लेकर केस दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। मामला जांच में लिया है।
बिना टोल दिए निकलना चाह रहे थे
जानकारी के अनुसार आरोपी टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए निकलने का प्रयास कर रहे थे। जब कर्मचारियों ने उनके वाहन को रोका तो युवक उग्र हो गए और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस हमले में कर्मचारी अरुण की पीठ, गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर और गर्दन पर टांके लगाए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।