बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी बहन नुपूर सेनन की शादी के लिए बुधवार शाम को लेक सिटी उदयपुर पहुंच गईं। इस दौरान उनके साथ बॉयफ्रेंड कबीर भी नजर आए। नुपूर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की रॉयल वेडिंग 11 जनवरी को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस होटल में आयोजित की जाएगी।
शादी को लेकर कृति, नुपूर और स्टेबिन के परिवार के लोग शाम करीब 6 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। फैंस की भीड़ कृति, नुपूर और स्टेबिन के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए उमड़ पड़ी। इसके बाद सभी होटल के लिए रवाना हो गए।
शादी की सभी रस्में 9 जनवरी से शुरू होंगी। 11 जनवरी को नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन सात फेरे लेंगे। शादी पूरी तरह रॉयल अंदाज में होगी और इसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है। शादी के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी।
नुपूर सेनन ने 3 जनवरी को स्टेबिन बेन के साथ सगाई की आधिकारिक घोषणा की थी। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'शायदों से भरी इस दुनिया में, मैंने अब तक का सबसे आसान 'हाँ' ढूंढ़ लिया।' बहन की शादी पर कृति सेनन काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर नुपूर और स्टेबिन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आह, मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं।' कृति का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- फंड पर विवाद: कांग्रेस ने भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का लगाया आरोप, सांसदों के फंड खर्च पर सियासी टकराव तेज
उदयपुर एक बार फिर रॉयल वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है, जहां सादगी और शाही अंदाज का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। हाल ही में उदयपुर के जग मंदिर में अमेरिकी बिजनेसमैन रामा मंटेना की बेटी नेत्रा की रॉयल वैडिंग सम्पन्न हुई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की गर्लफ्रेंड बेटीना एडरसन भी मौजूद थीं। इस शाही शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी शिरकत की थी।