{"_id":"6845bb26c18302c01507e379","slug":"three-illegal-pistols-and-one-empty-cartridge-and-magazine-recovered-04-accused-arrested-sri-ganganagar-news-c-1-1-noi1340-3040098-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sri Ganganagar: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार, तीन पिस्तौल व कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sri Ganganagar: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार, तीन पिस्तौल व कारतूस बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री गंगानगर
Published by: श्री गंगानगर ब्यूरो
Updated Mon, 09 Jun 2025 10:09 AM IST
सार
जिला पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई कर तीन पिस्तौल और कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपित
विज्ञापन
विस्तार
जिला पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई कर तीन पिस्तौल और कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन अवैध पिस्तौल, एक खाली कारतूस, एक मैगजीन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इन कार्रवाइयों को जिला विशेष टीम प्रभारी रामविलास उपनिरीक्षक और लालगढ़ जाटान थानाधिकारी संजय सिंह के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। पहली कार्रवाई में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गोधुवाली ढाणी निवासी रोहित (27) के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Kota News: गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक प्रभावित, कई ट्रेनें रास्ते में अटकीं
दूसरी कार्रवाई में नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ जिले के दो युवकों- जसकरण सिंह (21) और सुखचैन सिंह उर्फ सुखा (21) को पकड़ा गया। जसकरण के पास से एक पिस्तौल जबकि सुखचैन के पास से एक खाली मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
तीसरी कार्रवाई में गश्त के दौरान ताखरावाली निवासी सन्नी साईं (32) को पकड़ा गया, जिसके पास से एक अवैध पिस्तौल मिली। सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल कालूराम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती रात जिला पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन अवैध पिस्तौल, एक खाली कारतूस, एक मैगजीन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इन कार्रवाइयों को जिला विशेष टीम प्रभारी रामविलास उपनिरीक्षक और लालगढ़ जाटान थानाधिकारी संजय सिंह के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। पहली कार्रवाई में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गोधुवाली ढाणी निवासी रोहित (27) के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Kota News: गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक प्रभावित, कई ट्रेनें रास्ते में अटकीं
दूसरी कार्रवाई में नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ जिले के दो युवकों- जसकरण सिंह (21) और सुखचैन सिंह उर्फ सुखा (21) को पकड़ा गया। जसकरण के पास से एक पिस्तौल जबकि सुखचैन के पास से एक खाली मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया। आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है।
तीसरी कार्रवाई में गश्त के दौरान ताखरावाली निवासी सन्नी साईं (32) को पकड़ा गया, जिसके पास से एक अवैध पिस्तौल मिली। सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल कालूराम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।