सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   The Air Force is fully prepared to deal with any situation said Air Chief Marshal BS Dhanoa

किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह तैयार : एयर चीफ मार्शल धनोवा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अजय सिंह Updated Sun, 17 Feb 2019 04:48 AM IST
विज्ञापन
The Air Force is fully prepared to deal with any situation said Air Chief Marshal BS Dhanoa
विज्ञापन

सीमापार से अंजाम दी जा रही नापाक हरकतों के बीच वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने शनिवार को कहा कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देश का राजनीतिक नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा, उसे अच्छी तरह से निभाने के लिए वायुसेना तैयार है। हम हर मिशन को पूरा करने में सबसे आगे रहेंगे। राजस्थान की रेतीली धरती पर हो रहे सबसे बड़े युद्ध अभ्यास वायु शक्ति-2019 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम यह अभ्यास सिर्फ दिखावे के लिए नहीं कर रहे, बल्कि दुश्मन को यह बताने के लिए है कि हवा में हो या जमीन पर हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं।

Trending Videos


पाकिस्तान से लगते जिले जैसलमेर के पोकरण फी फील्ड फायरिंग रेंज में वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई। युद्धाभ्यास में वायुसेना के पायलटों ने लड़ाकू विमानों से दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद करने का प्रदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब वायु सेना के इस प्रदर्शन से पाकिस्तान की धरती भी थर्रा गई होगी। युद्धाभ्यास में मिग-21, मिग-27, मिग-29, मिराज-2000, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, हॉक, तेजस, एमआई-17वी5, एएलएच-एमके4, एमआई-35  समेत 137 लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों हिस्सा ले रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बार थीम ‘सिक्योरिंग द नेशन इन पीस एं वॉर’ रखा गया। वायुसेना ने दिन, शाम और रात तीनों ही परिस्थितियों में अपनी शक्ति का समायोजन प्रदर्शित किया। 
आकाश के साथ हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल ने भी हवा में उड़ रहे टारगेट पर अचूक वार किए। अत्याधुनिक तकनीक के तहत युद्धाभ्यास में आकाश अस्त्र मिसाइलों के साथ जीपीएस और लेजर गाइडेड बम, राकेट लांचर का इस्तेमाल हुआ। हेलीकॉप्टरों की परिवहन प्रणाली को भी परखा गया। थल सेना प्रमुख  जनरल बिपिन रावत, मानद कैप्टन सचिन तेंदुलकर और राज्य के कई सांसद भी शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed