सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News ›   Major reshuffle in Udaipur police 96 constables transferred 53 promoted

Udaipur: उदयपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 96 कॉन्स्टेबलों के तबादले, 53 को मिला प्रमोशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: उदयपुर ब्यूरो Updated Sun, 18 Jan 2026 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Udaipur: उदयपुर में पांच साल से अधिक समय से एक ही थाने में तैनात कॉन्स्टेबलों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसपी योगेश गोयल ने थानाधिकारियों को ऐसे कॉन्स्टेबलों सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही 53 कॉन्स्टेबलों को हेडकॉन्स्टेबल पद पर प्रमोट किया गया है। 

Major reshuffle in Udaipur police 96 constables transferred 53 promoted
उदयपुर के थानों में 5 साल से जमे 96 कॉन्स्टेबल हटेंगे, एसपी ने मांगी सूचीट्रांसफर प्रक्रिया शु
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पांच साल से अधिक समय से तैनात 96 कॉन्स्टेबलों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसपी योगेश गोयल ने ऐसे सभी कॉन्स्टेबलों की सूची तैयार करवाई है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।
Trending Videos


कॉन्स्टेबलों को भरने होंगे तीन विकल्प
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का रोटेशन आवश्यक है। इसी के तहत सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चार दिन के भीतर ऐसे कॉन्स्टेबलों के नाम सार्वजनिक करें। इसके साथ ही कॉन्स्टेबलों से तीन संभावित थानों के विकल्प भरे जाएंगे, ताकि उनकी पारिवारिक और व्यक्तिगत परिस्थितियों का ध्यान रखा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुराने थाने में नहीं मिलेगी तैनाती
एसपी योगेश गोयल ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कॉन्स्टेबल को दोबारा उसी थाने में नहीं भेजा जाएगा, जहां वह पहले से तैनात रहा है।

सबसे अधिक कॉन्स्टेबल यातायात शाखा में तैनात
जिले में सबसे अधिक लंबे समय से यातायात शाखा में 13 कॉन्स्टेबल तैनात हैं। इसके अलावा भिंडर में 6, प्रतापनगर और गोवर्धनविलास में 5-5, वल्लभनगर, हिरणमगरी, हाथीपोल, घंटाघर, सूरजपोल और सवीना में 4-4 कॉन्स्टेबल लंबे समय से तैनात हैं। अंबामाता, कोटड़ा, ओगणा, महिला थाना, भूपालपुरा, खेरवाड़ा और डबोक में 3-3, जबकि कानोड़, घासा, पानरवा, पर्यटन थाना, सायरा और फतहनगर में 2-2 कॉन्स्टेबल लंबे समय से कार्यरत हैं। कई चौकियों और थानों में 1-1 कॉन्स्टेबल भी वर्षों से तैनात हैं।

53 कॉन्स्टेबलों को मिला प्रमोशन
साथ ही जिले में पदोन्नति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। एसपी के आदेश पर 53 कॉन्स्टेबलों को हेडकॉन्स्टेबल पद पर प्रमोट किया गया है, जिनमें 6 महिला कॉन्स्टेबल शामिल हैं। प्रमोशन के बाद तीन कॉन्स्टेबल सलूम्बर भेजे गए, जबकि एक-एक कॉन्स्टेबल चित्तौड़गढ़, करौली, सीकर, बालोतरा, जयपुर, जैसलमेर और अलवर तैनात किए गए। एक कॉन्स्टेबल को एसीबी, उदयपुर में पदस्थापित किया गया है, जबकि शेष प्रमोट हुए कर्मचारियों को जिले के विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

ये भी पढ़ें: महेन्द्रजीत मालवीय के पार्टी बदलने पर बयानबाजी तेज, बाबूलाल खराड़ी ने कांग्रेस को बताया डूबती नाव

प्रक्रिया का उद्देश्य केवल तबादला नहीं: एसपी
एसपी योगेश गोयल ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य केवल तबादले करना नहीं बल्कि पुलिसिंग सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाना है। ताकि आम जनता को बेहतर, निष्पक्ष और प्रभावी पुलिस सेवा मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed