उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र मे एक हैवानियत का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने चॉकलेट दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम से हैवानियत की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी आरोपी कालू (20) को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्ची का पिता और आरोपी दोनों एक साथ करते हैं मजदूरी
पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। मौके से अहम साक्ष्य एकत्रित कर एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता और आरोपी एक साथ मजदूरी करते हैं। एक ही साइट पर काम करने से दोनों परिचित
थे, इसलिए बच्ची भी आरोपी कालू को जानती थी। आरोपी मौका देखकर बच्ची को चॉकलेट, बिस्किट दिलाने के बहाने साथ ले गया और सूनसान इलाके के लेजाकर हैवानियत की।
आरोपी ने दी थी बच्ची को धमकी
आरोपी ने बच्ची को यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी देकर डराया। रोती-बिलखती बच्ची जब घर पहुंची तो परिजनों ने उसके साथ हुई घटना का पता चला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्पेशल इनवेस्टिगेशन यूनिट (महिला अपराध) के डीएसपी छगन राजपुरोहित, थानाधिकारी श्याम सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: बानसूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5000 का इनामी बदमाश कालू गिरफ्तार
अश्लील वीडियो देखने का आदी था आरोपी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी कालू अश्लील वीडियो देखने का आदी था। उसके मोबाइल में ऐसे कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इन वीडियो को देखते-देखते वह मानसिक विकृत हो गया है। बता दें कि जिले के मावली में दो साल पहले बच्ची के दुष्कर्म और हत्या के मामले में भी आरोपी अश्लील वीडियो देखने का आदी था। इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ था।