{"_id":"68ca5c45202218f9ba0550ed","slug":"udaipur-couple-injured-in-knife-attack-over-love-dispute-udaipur-news-c-1-1-noi1424-3414926-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: प्रेमी ने गला दबाया तो प्रेमिका हुई बेसुध, होश में आने पर चाकू से गोदा; फिर खुद को भी किया घायल, जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: प्रेमी ने गला दबाया तो प्रेमिका हुई बेसुध, होश में आने पर चाकू से गोदा; फिर खुद को भी किया घायल, जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 10:24 PM IST
सार
Udaipur News: उदयपुर के घंटाघर इलाके में प्रेम विवाद में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला किया और खुद को भी घायल किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
विज्ञापन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात प्रेम प्रसंग को लेकर खौफनाक घटना सामने आई। नाथद्वारा निवासी एक युवक ने युवती के घर में घुसकर पहले उसका गला दबाया और फिर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसने खुद को भी घायल कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Trending Videos
देर रात घर में घुसा युवक, बाथरूम में किया हमला
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है। नाथद्वारा निवासी रवि सोनी युवती के घर में जबरन घुस गया और उसे बाथरूम में ले जाकर गला दबाया। इससे युवती कुछ देर के लिए बेसुध हो गई। जैसे ही उसे होश आया, युवक ने चाकू से उस पर वार कर दिया। हमले के बाद युवक ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाए गए दोनों
घटना की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दोनों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मां ने मासूम बेटी को झील में फेंककर उतारा मौत के घाट, लिव-इन पार्टनर संग मिलकर किया ऐसा काम
प्रेम प्रसंग और निजी विवाद से जुड़ा मामला
प्राथमिक जांच में पुलिस ने इस घटना को प्रेम प्रसंग और निजी विवाद से जुड़ा बताया है। घंटाघर थानाधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
उदयपुर में लगातार तीसरी चाकूबाजी की वारदात
यह घटना उदयपुर में हाल के दिनों में तीसरी चाकूबाजी का मामला है। इससे पहले रविवार रात सूरजपोल इलाके में दो नाबालिगों के बीच मामूली झगड़े के चलते चाकू से हमला हुआ था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से शहरवासियों में दहशत और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Trainee SI Death Case: 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमॉर्टम, मुआवजा और नौकरी मिलेगी; राजकीय सम्मान पर बनी सहमति