{"_id":"68909b0281ecbec6a504dba6","slug":"sakshi-bhardwaj-versatile-neck-fan-invention-takes-her-from-una-to-japan-sakura-science-exchange-2025-08-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sakshi Bhardwaj: हिमाचल की बेटी ने बनाया Neck Fan, अब जापान में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Sakshi Bhardwaj: हिमाचल की बेटी ने बनाया Neck Fan, अब जापान में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 04 Aug 2025 05:07 PM IST
सार
Sakshi Bhardwaj : साक्षी भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के झाड़ला गांव की रहने वाली हैं। वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांजल में 11वीं की छात्रा हैं।
विज्ञापन
साक्षी भारद्वाज
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Sakshi Bhardwaj: हिमाचल प्रदेश की बेटी साक्षी भारद्वाज अपनी मां की गर्दन दर्द से प्रेरित होकर एक जीनियस आइडिया लेकर उभरी। गरीब परिवार में जन्मी साक्षी ने विज्ञान में रुचि ली और उस रुचि को एक उपयोगी आविष्कार में बदल दिया। भारत की ओर से अब वह जापान में एक साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा हैं। साक्षी 11वीं कक्षा की छात्रा हैं। वह अपने माता-पिता की सीमित आर्थिक स्थिति के बावजूद विज्ञान में रुचि और सामाजिक सोच की वजह से प्रेरणास्रोत बनीं । आइए जानते हैं साक्षी भारद्वाज की प्रेरणादायक कहानी।
Trending Videos
कौन हैं साक्षी भारद्वाज?
साक्षी भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के झाड़ला गांव की रहने वाली हैं। वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांजल में 11वीं की छात्रा हैं। एक साधारण परिवार से आने वाली साक्षी के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं और माँ सिलाई का काम करती हैं। सीमित साधनों में भी उन्होंने अपनी बेटी को हर संभव सहयोग किया। इसी मेहनत और जुनून का नतीजा है कि आज साक्षी का नवाचार अंतरराष्ट्रीय पहचान पा रहा है और जल्द ही इस पर पेटेंट भी मिल सकता है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साक्षी ने बनाया वर्सटाइल नेक फैन
साक्षी ने Versatile Neck Fan विकसित किया। यह एक पोर्टेबल, पहनने योग्य डिवाइस है जो गर्दन को ठंडक देता है और साथ ही दर्द निकालने वाली हीट या वाइब्रेशन थेरेपी भी प्रदान करता है। इसे छोटे बच्चों या महिलाओं के दर्द निवारण के लिए बनाया गया है। यह यूएसबी‑रिचार्जेबल है और सादगी में विज्ञान को जोड़ता है।
दरअसल, साक्षी की माँ को लंबे समय से गर्दन और रीढ़ में तेज दर्द रहता था। घर के काम करते हुए अक्सर उन्हें पसीना आता और दर्द और बढ़ जाता। डॉक्टर की दवाओं से मां को अधिक आराम नहीं मिला, लेकिन साक्षी ने मां के दर्द को देखा और इसके निवारण के लिए कुछ प्रयास करने की ठानी। उन्होंने एक ऐसा Versatile Neck Fan बनाया जो न सिर्फ ठंडी हवा देता है, बल्कि गर्दन के दर्द से भी राहत देता है और वो भी बिना किसी दवा के।
INSPIRE–MANAK से अंतरराष्ट्रीय पहचान
साक्षी ने INSPIRE Awards – MANAK (DST) के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में यह नवाचार पेश किया, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। यह पहल देश की प्रतिभाशाली युवाओं को पहचान देने में अग्रणी है। उनकी इस उपलब्धि के साथ साक्षी का चयन SAKURA साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए किया गया है, जो जापान की वैज्ञानिक एजेंसियों द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित छात्र-विनिमय कार्यक्रम है। साक्षी हिमाचल की अकेली प्रतिनिधि हैं जिन्हें इस वर्ष जापान में वैज्ञानिक वर्कशाॅप और कल्चरल एक्सचेंज के लिए बुलाया गया है।
साक्षी ने अपने नेक फैन का प्रोटोटाइप पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब इसे स्टार्टअप इंक्यूबेशन मॉडल से व्यवसायिक रूप देना संभव है। महिलाओं और वृद्धों में गर्दन दर्द को दूर करने के उद्देश्य से यह उत्पाद भविष्य में बड़े स्तर पर बाजार में आ सकता है।

कमेंट
कमेंट X