{"_id":"6974d13fb60f7d3109056d4c","slug":"ambulance-roads-and-paths-are-currently-closed-in-many-wards-of-the-city-shimla-news-c-19-sml1002-668147-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शहर के कई वार्डों में अभी \nएंबुलेंस रोड और रास्ते बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शहर के कई वार्डों में अभी एंबुलेंस रोड और रास्ते बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी
लोगों का घरों से बाहर निकला हुआ मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। नगर निगम के कई वार्डों के एंबुलेंस रोड और पैदल रास्ते अभी बंद हैं। ऐसे में शहर के सैकड़ों लोगों का अभी भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि रास्तों पर जमी बर्फ न हटने के कारण आपात स्थिति में अस्पताल या फिर जरूरी कामों से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
शहर के जाखू, लक्कड़ बाजार और बैनमोर क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। लोगों ने मांग की कि जल्द पैदल रास्तों और सड़कों को खोला जाए। शहर में बर्फबारी के बाद जनजीवन पटरी से पूरी तरह उतर गया है। शहर के कोल्ड जोन वाले इलाकों में रहने वाले लोग परेशान हैं। लोग पार्षदों के साथ मेयर और डिप्टी मेयर को कॉल करके समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम का दावा है कि शहर में चार रोबोट, एक निगम की जेसीबी के अलावा चार जेसीबी लगाकर आईजीएमसी, भराड़ी, मालरोड, चौड़ा मैदान, एचपीयू, बालूगंज, चक्कर और राजभवन समेत मुख्य एबुलेंस रोड खोल दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली बैनमौर, जाखू, कैथ जेल समेत शहर की कुछेक सड़कें शनिवार रात तक भी नहीं खुल पाई हैं। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पांच बड़ी जेसीबी और चार रोबोट से मुख्य सड़कों को खोल दिया है। वहीं 200 मजदूरों की मदद से जल्द ही पैदल रास्तों को बहाल कर दिया जाएगा। इससे लोगों की आवाजाही और बेहतर हो सकेगी।
छोटा शिमला में नहीं मिली पानी की सप्लाई
राजधानी के छोटा शिमला में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। इस कारण लोग परेशान होना पड़ा। हालांकि कंपनी का दावा है कि देर रात परियोजना में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से होने के बाद पंपिंग शुरू हो गई है। ऐसे में टैंकों में पानी का लेवल बनने के बाद रविवार को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जाएगी।
Trending Videos
लोगों का घरों से बाहर निकला हुआ मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। नगर निगम के कई वार्डों के एंबुलेंस रोड और पैदल रास्ते अभी बंद हैं। ऐसे में शहर के सैकड़ों लोगों का अभी भी घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि रास्तों पर जमी बर्फ न हटने के कारण आपात स्थिति में अस्पताल या फिर जरूरी कामों से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
शहर के जाखू, लक्कड़ बाजार और बैनमोर क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। लोगों ने मांग की कि जल्द पैदल रास्तों और सड़कों को खोला जाए। शहर में बर्फबारी के बाद जनजीवन पटरी से पूरी तरह उतर गया है। शहर के कोल्ड जोन वाले इलाकों में रहने वाले लोग परेशान हैं। लोग पार्षदों के साथ मेयर और डिप्टी मेयर को कॉल करके समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं। नगर निगम का दावा है कि शहर में चार रोबोट, एक निगम की जेसीबी के अलावा चार जेसीबी लगाकर आईजीएमसी, भराड़ी, मालरोड, चौड़ा मैदान, एचपीयू, बालूगंज, चक्कर और राजभवन समेत मुख्य एबुलेंस रोड खोल दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली बैनमौर, जाखू, कैथ जेल समेत शहर की कुछेक सड़कें शनिवार रात तक भी नहीं खुल पाई हैं। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पांच बड़ी जेसीबी और चार रोबोट से मुख्य सड़कों को खोल दिया है। वहीं 200 मजदूरों की मदद से जल्द ही पैदल रास्तों को बहाल कर दिया जाएगा। इससे लोगों की आवाजाही और बेहतर हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटा शिमला में नहीं मिली पानी की सप्लाई
राजधानी के छोटा शिमला में शनिवार को पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है। इस कारण लोग परेशान होना पड़ा। हालांकि कंपनी का दावा है कि देर रात परियोजना में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से होने के बाद पंपिंग शुरू हो गई है। ऐसे में टैंकों में पानी का लेवल बनने के बाद रविवार को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जाएगी।