{"_id":"583091194f1c1b5636901dd2","slug":"atul-maheshwari-scholarship-exam","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल में 231 विद्यार्थियों ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल में 231 विद्यार्थियों ने दी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला/धर्मशाला/नाहन/चंबा
Updated Mon, 21 Nov 2016 09:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए हिमाचल में 231 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सूबे में स्थापित चार परीक्षा केंद्रों में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति 2016 के लिए परीक्षा ली गई। शिमला में 116, धर्मशाला में 58, नाहन में 42 और चंबा में 15 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे।
Trending Videos
9वीं-10वीं के वर्ग में 112 और ग्यारवीं -बारहवीं वर्ग में 119 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। देश भर में आयोजित इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर कई बच्चे अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजधानी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर (गर्ल्स) में शिमला जिले के दूरदराज क्षेत्रों के अलावा कुल्लू, मंडी, सोलन और बिलासपुर जिलों से विद्यार्थी भी परीक्षा देने पहुंचे। शिमला में 9वीं -10वीं के 62 और 11वीं-12वीं के 54 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। डिग्री कॉलेज धर्मशाला में कांगड़ा के अलावा हमीरपुर, ऊना, मंडी और कुल्लू जिलों के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति परीक्षा दी।
छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में उत्साह का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्यादातर बच्चे सुबह 9 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे। बीएड कॉलेज धर्मशाला के संगीत प्रवक्ता प्रो. सुरेश शर्मा ने परीक्षा के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
सिरमौर में राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में 42 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति परीक्षा दी। यहां 9वीं-दसवीं वर्ग में 15 और 11वीं-12वीं के वर्ग में 27 छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठे। सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा में 15 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आए उनके अभिभावकों ने भी ‘अमर उजाला’ की इस पहल की जमकर सराहना की।