{"_id":"5c8645cabdec22143b6efe98","slug":"arju-of-mandi-himachal-passed-cds-examination","type":"story","status":"publish","title_hn":"बल्ह की आरजू ने पास की सीडीएस परीक्षा, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में देंगी ज्वाइनिंग","category":{"title":"Bashindey","title_hn":"बाशिंदे ","slug":"bashindey"}}
बल्ह की आरजू ने पास की सीडीएस परीक्षा, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में देंगी ज्वाइनिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडी
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 11 Mar 2019 04:56 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बल्ह क्षेत्र के छलकी गांव की आरजू ठाकुर ने सीडीएस की परीक्षा पास की है। आरजू चेन्नई की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में ज्वाइनिंग देंगी। 11 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें सेना में अधिकारी के रूप में तैनाती दी जाएगी।

Trending Videos
उनकी पोस्टिंग मार्च 2020 तक होगी। आरजू ने उपलब्धि का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है। आरजू के पिता राजेश्वर ठाकुर भारतीय सेना से कैप्टन सेवानिवृत्त हुए हैं। माता अंजना कुमार सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही हर परीक्षा में मेरिट में आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन