{"_id":"5d526f718ebc3e6d1323b762","slug":"shivani-selected-for-mbbs-medical-college-nahan-himachal-pradesh","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिवानी का एमबीबीएस के लिए हुआ चयन, अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान से हो चुकी हैं सम्मानित","category":{"title":"Bashindey","title_hn":"बाशिंदे ","slug":"bashindey"}}
शिवानी का एमबीबीएस के लिए हुआ चयन, अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान से हो चुकी हैं सम्मानित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Tue, 13 Aug 2019 01:36 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उपमंडल बड़सर के ज्योलि गांव की शिवानी शर्मा पुत्री पृथ्वीराज शर्मा का चयन डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए हुआ है। शिवानी ने नीट के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एजूकेशन एंड रिसर्च, इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च, वेटरनेरी साइंस पालमपुर, प्रदेश उद्यानिकी एवं वानिकी प्रवेश परीक्षा, पंजाब विवि, मिलिट्री नर्सिंग कोर प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। शिवानी ने एमबीबीएस को प्राथमिकता दी। इनके पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोड़े अंब में वाणिज्य विषय के लेक्चरर हैं। माता भी इसी स्कूल में अध्यापक हैं।

Trending Videos
शिवानी ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान और 12वीं की परीक्षा में आठवां स्थान हासिल किया। बोर्ड की मेरिट में रहने पर शिवानी को अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान समारोह में भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जा चुका है। शिवानी ने कहा कि वह बचपन से चिकित्सक बनना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि अमर उजाला के मेधावी छात्र सम्मान समारोह से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन