HP Assembly Winter Session: स्थगन प्रस्ताव पर सीएम के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वाकआउट
विधानसभा शीत सत्र के दूसरे दिन की बैठक के शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल ने विधानसभा परिसर में पहले तो विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी नहीं करने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। भोजनावकाश के बाद विपक्ष ने सीएम के जवाब से असंतुष्ट होकर वाकआउट किया।
विस्तार
तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के दूसरे दिन की बैठक के शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल ने विधानसभा परिसर मेंपहले तो विधायक क्षेत्र विकास निधि जारी नहीं करने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। उसके बाद भीतर भी विपक्ष आक्रामक रहा। बैठक शुरू होने पर पहले विपक्ष प्रश्नकाल करवाने पर अड़ा रहा। बाद में जब स्पीकर ने व्यवस्था दी कि सभी प्रश्न पढ़े हुए माने जाएंगे तो आधे घंटे तक चली नोकझोंक के बाद स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के लिए राजी हो गया। स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई तो आपदा के लिए केंद्रीय मदद मिलने के मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक होती रही।
सदन में जयराम ठाकुर इस बात पर भड़के
जब पंचायत चुनाव पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष को निशाने पर लिया तो इस पर हंगामा शुरू हो गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उस वक्त सदन से बाहर थे। वे अचानक सदन में पहुंचे। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष की ओर बोलने देने की अनुमति मांगते रहे। उन्होंने मंत्री जगत सिंह नेगी का वक्तव्य पूरा होने के बाद ही विपक्ष के नेता को बोलने को कहा तो इस पर जयराम ठाकुर भड़क गए। भाजपा विधायक दल ने नारेबाजी शुरू कर दी।
भाजपा विधायक दल ने आसन का घेराव कर नारेबाजी की
जयराम ठाकुर वेल की ओर बढ़े तो भाजपा विधायक दल भी उनके साथ वेल में गया और आसन का घेराव कर नारेबाजी करता रहा। जयराम ठाकुर सीएम के सामने पहुंचकर भी मंत्री के वक्तव्य का विरोध जताते रहे। हंगामे के बीच स्पीकर को सदन की कार्यवाही को भोजनावकाश के बाद के लिए स्थगित करनी पड़ी। पहले सुबह भाजपा विधायकों ने कट आउट लेकर विधायक क्षेत्र विकास निधि समेत विकास की अन्य योजनाओं का बजट रोकने के मुद्दे पर सरकार को घेरा। परिसर में यह विरोध प्रदर्शन साढ़े 10:00 बजे किया गया तो इसके बाद 11:00 बजे जैसे ही दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष सदन के भीतर भी सत्ता पक्ष के खिलाफ आक्रामक रुख में रहा।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने ये कहा
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवाने को लेकर विपक्ष के लाए स्थगन प्रस्ताव पर बोलते समय केंद्र से उचित मदद नहीं मिलने पर समेत कई मुद्दों पर विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाने साधते रहे। मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के अलावा कोई भी काम विपक्ष का नहीं है। अगर विपक्ष ने साथ दिया होता तो हिमाचल को केंद्र से अच्छी मदद आ सकती थी। थुनाग में सबसे ज्यादा जेसीबी लगाए गए। इन्होंने ड्रामा किया व अपने ठेकेदारों के जेसीबी खड़े कर दिए। आपदा के नाम पर लोगों से पैसे इकट्ठा करते भाजपा कार्यकर्ताओं में बांटे गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को इस विषय पर श्वेतपत्र लाना चाहिए।
विपक्ष ने सदन में नारेबाजी के बाद किया वाकआउट
भोजनावकाश के बाद सदन में स्थगन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन एक्ट लागू है। जब एक्ट उठेगा तो पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव आयोग भी एक्ट लागू होने पर किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं कर सकता।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.