सड़क पर साबुन की तरह फिसली कार: मनाली में गाड़ी स्टार्ट कर बाहर सफाई कर रहा था चालक, अचानक फिसल खाई में गिरी
चालक किसी तरह सुरक्षित किनारे की ओर चला गया और उसकी जान बच गई। वहीं कार खाई में गिर गई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मनाली में कई जगह बर्फ में वाहन स्किड होकर आपस में टकरा गए तो कहीं खेत में गिर गए। मनाली में वोल्वो बस स्टैंड के समीप दो वाहन टकरा गए तो नसोगी में एक वाहन खेत में जा गिरा। वहीं नसोगी गांव की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मनाली के नसोगी गांव एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। जिसमें एक कार बर्फ पर फिसलते हुए अनियंत्रित होकर खाई में गिरती नजर आ रही है।
कार स्टार्ट कर बाहर सफाई कर रहा था ड्राइवर
जानकारी के अनुसार, कार चालक ने होटल के बाहर अपनी गाड़ी स्टार्ट कर रखी थी और बाहर खड़े होकर गाड़ी की सफाई कर रहा था। इसी दौरान कार अचानक न्यूट्रल हो गई और आगे की ओर चल पड़ी। बर्फ जमी होने के कारण चालक ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन फिसलन के चलते वह भी कार के साथ फिसलता हुआ खेतों की ओर नीचे जाने लगा।
खाई में गिरी कार
गनीमत यह रही कि चालक किसी तरह सुरक्षित किनारे की ओर चला गया और उसकी जान बच गई। वहीं कार खाई में गिर गई, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पूरी घटना होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने दी यह सलाह
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बर्फबारी के दौरान वाहन पार्क करने में लापरवाही को लेकर चिंता जताई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि चालक अपने बहनों को सुरक्षित जगह में पार्क करके रखें। बर्फ में फिसल होने से चालकों को सावधानी से गाड़ियां चलानी चाहिए।