सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   HPBOSE Exam: Dr. Rajesh said that there have been major changes in the question papers, and preparations are u

HPBOSE Exam: डॉ. राजेश बोले- प्रश्नपत्रों में बड़ा बदलाव, अप्रैल अंत तक परिणाम निकालने की तैयारी

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 24 Jan 2026 05:53 PM IST
विज्ञापन
सार

 स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय  की परीक्षाएं 3 मार्च से एक साथ शुरू होंगी।

HPBOSE Exam: Dr. Rajesh said that there have been major changes in the question papers, and preparations are u
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय  की परीक्षाएं 3 मार्च से एक साथ शुरू होंगी। इस बार बोर्ड ने न केवल समय पर परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है, बल्कि छात्र हित में प्रश्नपत्रों की रूपरेखा में भी ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। शनिवार को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच प्रश्नपत्रों की सीरीज को लेकर असंतोष रहता था। विद्यार्थियों का तर्क था कि किसी सीरीज में प्रश्न बहुत कठिन होते हैं तो किसी में सरल। इस समस्या को जड़ से खत्म करते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अब तीनों सीरीज में प्रश्न बिल्कुल एक समान होंगे। अंतर केवल इतना होगा कि प्रश्नों का क्रम बदला जाएगा। इससे न केवल मूल्यांकन में निष्पक्षता आएगी, बल्कि मेरिट सूची की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को जेईई  और नीट जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए बोर्ड ने प्रश्नपत्र के प्रारूप को आधुनिक बनाया है। डॉ. शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस बार कुल अंकों का 20 प्रतिशत हिस्सा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। इसके अलावा, विद्यार्थियों के मानसिक दबाव को कम करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मॉडल प्रश्नपत्र और विस्तृत क्वेश्चन बैंक उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि विद्यार्थी परीक्षा के बदले हुए स्वरूप से पहले ही परिचित हो सकें।

Trending Videos

रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे
शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा है। मूल्यांकन कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए विशेष केंद्रों का गठन किया जाएगा। बोर्ड का प्रयास है कि 30 अप्रैल तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने या राष्ट्रीय स्तर की अन्य परीक्षाओं की काउंसलिंग में किसी देरी का सामना न करना पड़े। मुख्य परीक्षाओं से पहले होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 28 फरवरी के बीच आयोजित होंगी। बोर्ड जल्द ही सभी स्कूलों को रोल नंबर और प्रवेश पत्र  ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करवा देगा। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा, ताकि सुरक्षा जांच और सीटिंग अरेंजमेंट समय पर पूरा हो सके। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से धर्मशाला मुख्यालय से सीधी निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों के लिए विशेष फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं। डॉ. शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी केंद्र पर सामूहिक नकल या अव्यवस्था पाई गई, तो उस केंद्र की परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ संबंधित स्टाफ पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed