सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Vikramaditya singh said that roads closed due to snowfall will be reopened in three days

Himachal: विक्रमादित्य बोले- तीन दिन में खोल दी जाएंगी बर्फबारी से बंद सड़कें, 385 मशीनें लगाईं

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 24 Jan 2026 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगले तीन दिन में प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण बंद पड़ीं सड़कें बहाल कर दी जाएंगी। 

Vikramaditya singh said that roads closed due to snowfall will be reopened in three days
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगले तीन दिन में प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण बंद पड़ीं  सड़कें बहाल कर दी जाएंगी। सड़कें बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जेसीबी, डोजर, रोबो और 2 स्नो ब्लोअर लगातार सड़कें बहाल करने के काम में लगे हैं। रविवार शाम तक 290 और 26, 27 जनवरी दो दिन में 344 सड़कें बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शुक्रवार रात उन्हें कई फोन आए, बताया गया कि कई बसें बर्फबारी में फंस गई हैं, कई जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। शिलाई में लोग बस में फंसे थे, तुरंत चीफ इंजीनियर को बोलकर यात्रियों को रात को ठहराने की व्यवस्था की। विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। विभाग सड़कें बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। रातों रात सब ठीक नहीं हो सकता, इसलिए धैर्य बरतें, भारी बर्फबारी हुई है सब कुछ सामान्य होने में समय लगेगा। अगले दो दिन छुट्टियां हैं। इसलिए आवश्यकतानुसार ही घरों से निकले। हालांकि, 27 जनवरी को दोबारा बर्फबारी का अलर्ट है। जैसी भी परिस्थितियां होंगी, लोक निर्माण विभाग प्रदेश के लोगों की सेवा में दिनरात जुटा रहेगा।

Trending Videos

बर्फ हटाने के नाम पर हुए घोटाले, इसलिए हम सतर्क
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में बर्फ हटाने के नाम पर पूर्व सरकार में कई घोटाले हुए हैं। विधानसभा में भी यह मामले लगातार उठे हैं। प्रदेश के संसाधनों का दुरुपयोग न हो, इसलिए जहां बेहद जरूरी होगा, वहीं मशीनरी हायर की जाएगी। अधिकारियों को भी इसे लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश
 प्रदेश में 26 से 28 जनवरी तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। राजस्व विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24x7 सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बर्फबारी वाले क्षेत्रों, बाढ़ संभावित जिलों और शहरी निचले इलाकों के लिए आपदा प्रबंधन, राहत और निकासी योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें अद्यतन करने को कहा गया है।

आम जनता, पर्यटकों और यात्रियों तक समय रहते चेतावनी और परामर्श पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की बहाली के लिए जेसीबी, स्नो कटर सहित मशीनरी को रणनीतिक स्थानों पर तैनात रखने तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को भारी बर्फ या बारिश से बाधित होने वाली बिजली आपूर्ति की त्वरित बहाली के लिए टीमों को स्टैंड बाय रखने के निर्देश दिए गए हैं। जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति बहाल रखने के लिए उपयुक्त बंदोबस्त करने और पुलिस विभाग को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में ट्रैफिक की आवाजाही बहाल रखने, सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष सचिव आपदा प्रबंधन दुनीचंद राणा की ओर से जारी निर्देशों में सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

हॉलीडे स्पेशल तीन घंटा लेट, एक्सप्रेस भी कालका से देरी से पहुंची शिमला
वहीं कालका-शिमला विश्व धरोहर रेल लाइन पर शुक्रवार को भी यात्रियों को परेशाानियों का सामना करना पड़ा। कालका रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से शताब्दी व अन्य ट्रेनों के देरी से पहुंचने के बाद शिमला की ओर टॉय ट्रेनें रवाना हुईं। इस कारण कई ट्रेनें तीन घंटे की देरी से कालका से शिमला की ओर निकलीं। कुछ ट्रेनें रास्ते में पेड़ व टहनियां लाइन पर गिरे होने के कारण 30 मिनट तक लेट हो गंई। हालांकि रेलवे बोर्ड के कर्मचारियों ने लाइन को सुचारु रखने के लिए प्रयास किए। 52457 कालका-शिमला एक्सप्रेस, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस, 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से कालका से निकलीं, लेकिन रास्ते में ट्रैक पर गिरी हुईं टहनियों और पेड़ों के कारण स्टेशनों पर रुक-रुक कर शिमला पहुंचीं। वहीं, 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:00 बजे की बजाय 7:50 बजे चली। ये ट्रेन 50 मिनट लेट हो गई। इसके बाद हिमालयन क्वीन भी 12:05 बजे शिमला की ओर निकली, जबकि 04503 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन 12:30 बजे की बजाय 3:30 बजे चली। ये ट्रेन तीन घंटे देरी से कालका से शिमला की ओर चली। बारिश व बर्फबारी के बाद ट्रेनें पूरी तरह से पैक होकर शिमला की ओर चल रही हैं। जनरल बोगी में भी खड़े होने की जगह तक नहीं थी।




रेल लाइन पर बारिश व बर्फबारी के बाद टहनियां और पेड़ गिरे थे। इन्हें बोर्ड की लाइनमैन टीम ने तुरंत हटाया है। आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पूरी देखरेख कर रहे हैं। -नवीन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रेल मंडल अंबाला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed