{"_id":"639717757b5c7f3d5e333dae","slug":"cm-sukhvinder-singh-sukhu-order-officers-to-place-sonia-gandhi-shilanyas-pattika-in-atal-tunnel-rohtang","type":"story","status":"publish","title_hn":"अटल टनल रोहतांग: सीएम सुक्खू का दूसरा बड़ा फैसला, पांच दिन में सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका लगाने के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अटल टनल रोहतांग: सीएम सुक्खू का दूसरा बड़ा फैसला, पांच दिन में सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका लगाने के आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतांग (लाहौल-स्पीति)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 12 Dec 2022 05:32 PM IST
सार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए।
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायकों के साथ हुई बैठक में लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका लगाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग की सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को हटा दिया था वहीं उसे पुन: स्थापित किया जाए।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आदेश जारी किए कि पांच दिनों के भीतर अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका को पुन: स्थापित किया जाए। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि अटल टनल रोहतांग देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सपना था और उन्होंने ही सबसे पहले अटल टनल रोहतांग के निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। बता दें कि अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका का मामला टनल के उदघाटन के दौरान कांग्रेस के द्वारा उठाया गया था। इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी किए थे।