{"_id":"68c588448c0726b44b039d14","slug":"construction-of-lakhoti-bridge-will-reduce-the-journey-of-rajgarh-by-15-km-shimla-news-c-19-sml1002-601301-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: लखोटी पुल बनने से राजगढ़ का घटेगा पंद्रह किमी सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: लखोटी पुल बनने से राजगढ़ का घटेगा पंद्रह किमी सफर
विज्ञापन

विज्ञापन
साढ़े ग्यारह करोड़ से गिरि नदी पर बन रहा डबललेन पुल, शिमला और सिरमौर जिले के हजारों लोग होंगे लाभान्वित
अगले साल मार्च में पूरा होगा कार्य : कौंडल
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला और सिरमौर के सीमावर्ती क्षेत्र में गिरि नदी पर निर्माणाधीन लखोटी पुल के बनने से शिमला के जनेड़घाट के डुबलू से राजगढ़ के शलगांव क्षेत्र की दूरी पंद्रह किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इस पुल के बनने से दोनों ही जिलों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।
जनेड़घाट-डुबलू-लखोटी सड़क पर निर्माणाधीन पुल का कार्य 11.82 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2024 की शुरुआत में इस डबललेन पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। विभाग ने मार्च 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में पुल की फेब्रिकेशन यानि स्टील के गाडर जोड़ने का काम चल रहा है। पुल के शिमला की ओर डुबलू क्षेत्र पड़ता है जबकि दूसरी और सिरमौर जिले के राजगढ़ का शलगांव है। अधिशासी अभियंता नवीन कौंडल ने बताया कि लखोटी में गिरि नदी पर डबललेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। अगले साल मार्च तक इस कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
किराया भी कम लगेगा
लखोटी पुल बनने से शिमला के जनेड़घाट और राजगढ़ क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। पुल का कार्य पूरा होने के बाद लोग कम समय में कम किराया अदा कर आवाजाही कर सकेंगे। वर्तमान में इन दोनों क्षेत्रों के लोगों को गिरि नदी के पार जाने के लिए पंद्रह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके वाया गिरि पुल होकर आवाजाही करनी पड़ती है। इसमें समय के साथ ही किराया भी अधिक लगता है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने गिरि पुल का निर्माण का कार्य शुरू किया है।

Trending Videos
अगले साल मार्च में पूरा होगा कार्य : कौंडल
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला और सिरमौर के सीमावर्ती क्षेत्र में गिरि नदी पर निर्माणाधीन लखोटी पुल के बनने से शिमला के जनेड़घाट के डुबलू से राजगढ़ के शलगांव क्षेत्र की दूरी पंद्रह किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इस पुल के बनने से दोनों ही जिलों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।
जनेड़घाट-डुबलू-लखोटी सड़क पर निर्माणाधीन पुल का कार्य 11.82 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2024 की शुरुआत में इस डबललेन पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। विभाग ने मार्च 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में पुल की फेब्रिकेशन यानि स्टील के गाडर जोड़ने का काम चल रहा है। पुल के शिमला की ओर डुबलू क्षेत्र पड़ता है जबकि दूसरी और सिरमौर जिले के राजगढ़ का शलगांव है। अधिशासी अभियंता नवीन कौंडल ने बताया कि लखोटी में गिरि नदी पर डबललेन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। अगले साल मार्च तक इस कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किराया भी कम लगेगा
लखोटी पुल बनने से शिमला के जनेड़घाट और राजगढ़ क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। पुल का कार्य पूरा होने के बाद लोग कम समय में कम किराया अदा कर आवाजाही कर सकेंगे। वर्तमान में इन दोनों क्षेत्रों के लोगों को गिरि नदी के पार जाने के लिए पंद्रह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके वाया गिरि पुल होकर आवाजाही करनी पड़ती है। इसमें समय के साथ ही किराया भी अधिक लगता है। इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने गिरि पुल का निर्माण का कार्य शुरू किया है।