{"_id":"5c4d8edebdec227391006a9c","slug":"deepanshu-watched-republic-day-2019-parade-with-pm-narendra-modi","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठियोग की दिपांशू ने पीएम मोदी के साथ देखी परेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठियोग की दिपांशू ने पीएम मोदी के साथ देखी परेड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठियोग (रामपुर बुशहर)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 28 Jan 2019 11:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमाचल की बेटी ने दिल्ली के राजपथ पर हुई गणतंत्र दिवस पर परेड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देखी। ठियोग-कुमारसैन विधानसभा की दिपांशू राजटा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली प्रदेश की इकलौती छात्रा हैं। देश भर से 100 मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस पर परेड देखने के लिए एक केबिन में बैठने की व्यवस्था की गई थी।
Trending Videos
ठियोग के फागू क्षेत्र की रहने वाली दिपांशू राजटा भी इनमें शामिल रहीं। दिपांशू राजटा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल फागू से 12वीं कक्षा पास की है। इसके बाद वाकनाघाट स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने गईं। यहां दिपांशू ने बीटेक में टॉप किया। इसके लिए प्रदेश की इस बेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस देखने के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से बुलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिपांशू के पिता नरेश राजटा, मां सत्या देवी और दादा शोभा राम राजटा ने बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है। इस पल के साक्षी बनने में दिपांशू के साथ परिवार के कई लोग भी उनके साथ वहां मौजूद रहे। उधर, बेटी की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इलाके के लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।