सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Dharamshala: Himachal cabinet expected to be expanded before Diwali, CM gave hints

धर्मशाला: दिवाली से पहले हिमाचल कैबिनेट विस्तार की आस, सीएम ने दिए संकेत

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला Published by: Krishan Singh Updated Tue, 24 Oct 2023 10:47 AM IST
सार

हिमाचल के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मशाला के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी और विधायक सुधीर शर्मा भी कुछ समय के लिए मौजूद रहे।

विज्ञापन
Dharamshala: Himachal cabinet expected to be expanded before Diwali, CM gave hints
हिमाचल कैबिनेट(फाइल) - फोटो : जनसंपर्क विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इस बार की दिवाली कांगड़ा के लिए सियासी मायनों में महत्वपूर्ण रह सकती है। कांगड़ा को जल्द ही मंत्री पद की सौगात मिलने के संकेत हैं। हालांकि, मंत्री पद का ताज किसके सिर सजेगा, इस सवाल का जवाब अभी तलाशा जा रहा है। इस बीच कांगड़ा के बहाने कैबिनेट का विस्तार जल्द करने का संकेत देकर सीएम ने सियासी कयासबाजी और चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्मा दिया है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मशाला के पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में बैठक हुई।

Trending Videos


बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी और विधायक सुधीर शर्मा भी कुछ समय के लिए मौजूद रहे। बंद कमरे में करीब पौने घंटे तक चली बैठक में प्रदेश में आई आपदा, राहत व पुनर्वास कार्यों के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया गया। प्रदेश में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार का बिंदु भी चर्चा में शामिल रहा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा को मंत्री पद पक्का मिलेगा। बताया जा रहा है कि धर्मशाला में राजीव शुक्ला के साथ बैठक का तानाबाना एक हफ्ता पहले ही बुन लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, कैबिनेट विस्तार के लिए कांगड़ा के अलावा सुजानपुर से राजेंद्र राणा और बिलासपुर जिला से राजेश धर्माणी का दावा भी काफी मजबूत है। अभी तक कैबिनेट में सात मंत्री हैं। इनमें शिमला जिला से 3, किन्नौर से एक, सोलन से एक, सिरमौर से एक मंत्री है। कांगड़ा से एक मंत्री पद है। इनमें सबसे ज्यादा 5 राजपूत चेहरे हैं। एक एससी और एक ओबीसी समुदाय से है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पार्टी प्रदेश प्रभारी राजवी शुक्ला के साथ हुई बैठक की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बैठक में आपदा के मुद्दे, केंद्रीय मदद, लोकसभा चुनाव के समीकरणों और संगठन स्तर पर तैयारियों पर मुख्य तौर पर मंथन किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed