शराब पीकर ड्राइविंग की तो 20 हजार जुर्माना
हिमाचल में भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि सरकार इस अपराध के लिए जुर्माने में भारी इजाफा करने जा रही है। इस तरह का अपराध पहली बार करने वालों पर जुर्माने की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने की तैयारी है।
दूसरी बार ऐसा करने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना और एक वर्ष तक लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव है। यदि किसी स्कूल-कॉलेज का बस ड्राइवर पी कर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो पहली बार 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर 20,000 रुपये के जुर्माने के साथ छह महीने तक की कैद और एक साल तक लाइसेंस का निलंबन भी होगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तैयार सड़क परिवहन एवं सुरक्षा विधेयक 2015 के मसौदे के मुताबिक, अब लाल बत्ती पार करने जैसी गलती के लिए भी 100 रुपये के बजाय 2,500 रुपये का जुर्माना देना होगा। जल्द ही इसे शिमला में भी लागू किया जाएगा।
इस पर भी भारी जुर्माना
दूसरी बार ऐसी गलती करने पर इस समय 300 रुपये का जुर्माना है जिसे बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसी तरह तेज गति से मोटर साइकिल और अन्य मोटर वाहन चलाने पर अभी पहली बार के लिए 400 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है लेकिन अब इसमें तीन श्रेणी बना दी गई हैं।
पहली बार तय सीमा से 5-9 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की गति से वाहन चलाने पर 1,000 रुपये, 9-19 किलोमीटर तक 1,500 रुपये और निर्धारित सीमा से 19 किलोमीटर प्रति घंटे ज्यादा की रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 2,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
दूसरी बार अगर गति तय सीमा तोड़ी तो 3000 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा तीन महीने तक लाइसेंस निलंबित होने का भी खतरा है। कार या अन्य वाहन के मामले में दूसरी बार में 5,000 रुपये का जुर्माना होगा। इसमें भी तीन महीने तक लाइसेंस निलंबित होने का खतरा है।
शिमला में भी लागू होगा एक्ट
शिमला ट्रैफिक पुलिस भी जल्द ही इन नियमों को लागू करने की तैयारी कर रही है। डीएसपी ट्रैफिक दिनेश शर्मा का कहना है कि अधिसूचना जारी होते ही शहर में भी इसे लागू कर दिया जाएगा। इससे यातायात उल्लंघन के मामलों में कमी आएगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर
पहले अब========पहली बार
2,000===========5,000
दूसरी बार
3,000========10,000 व एक साल लाइसेंस निलंबित
लालबती जंप करने पर
पहले=========अब पहली बार
100===========2,500
दूसरी बार
3,00===========5,000