Shimla: नशा मुक्ति केंद्र में हुई थी पूर्व सैनिक की हत्या, चार के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला
नशा मुक्ति केंद्र न्यू मझार ब्योलिया में पूर्व सैनिक संदीप की मौत के मामले में पुलिस ने केंद्र के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
विस्तार
शिमला शहर से सटे नशा मुक्ति केंद्र न्यू मझार ब्योलिया में पूर्व सैनिक संदीप की मौत के मामले में पुलिस ने केंद्र के निदेशक समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए नए खुलासे के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना, गला घोंटना और शरीर के अन्य हिस्सों में आई चोटें बताई हैं। इसके अलावा पुलिस ने सबूतों को नष्ट करने की धाराएं भी लगाई हैं। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में गैर ईराइतन हत्या का केस दर्ज किया था लेकिन अब नए तथ्य सामने आने के बाद नई धाराओं को जोड़ा है।
पुलिस ने केंद्र के निदेशक प्रत्युष ठाकुर, स्टाफ सदस्य कार्तिकेय शर्मा, अरुण शर्मा और हिमांशु दुल्टा को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लेने के लिए अदालत से आग्रह करेगी। नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा डिलीट होने के मामले में पुलिस ने सबूतों को नष्ट करने की धाराओं को जोड़ा है। पुलिस को उम्मीद है कि डीवीआर का डाटा रिट्रीव (वापस प्राप्त करना) होने के बाद पूर्व सैनिक संदीप की हत्या के मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस मारपीट में इस्तेमाल किए पाइप के साथ ही गद्दे की तलाश की जा रही है। मारपीट के बाद संदीप को इसी गद्दे पर लिटाया गया था। इसको लेकर आसपास के जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया है लेकिन अभी तक पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में यह गद्दा भी एक अहम सबूत है। पुलिस टीम ने इसकी बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नए तथ्य सामने आने के बाद हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस मामले के हर ऑपहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
अब तक की जांच ये आया सामने
पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले ही संदीप नशा मुक्ति केंद्र से छुट्टी लेकर घर आया था। 12 नवंबर की रात संदीप लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचा। इस दौरान उसने पत्नी के साथ झगड़ा किया। सुबह के समय संदीप की पत्नी कृष्णा देवी ने नशा मुक्ति केंद्र को सूचना दी। इसके बाद केंद्र की टीम संदीप को लेकर चली गई। आरोप है कि इस दौरान केंद्र में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। तबीयत बिगड़ने पर अगले दिन उसे पंथाघाटी के तेंजिन अस्पताल लाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे आईजीएमसी अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। केंद्र के स्टाफ ने मामले की सूचना पत्नी कृष्णा देवी को दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। पहले पुलिस को लग रहा था कि संदीप के साथ घर आने से पहले मारपीट हुई थी क्योंकि उसके नाक से खून निकल रहा था लेकिन बाद में पड़ोसियों और अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला कि उसे नकसीर निकली थी और इसी का खून उसके कपड़ों पर लगा था। इसके बाद पुलिस ने घर से लेकर नशा मुक्ति केंद्र के बीच रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें गाड़ी की पहचान की गई जिसमें संदीप को ले जाया गया था।