सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Baghat Bank managers even gave loans to defaulters to pay off their loans, investigation reveals major revelat

Himachal: बघाट बैंक प्रबंधकों ने डिफाल्टरों को लोन चुकाने के लिए भी दे दिया ऋण, जांच से बड़ा खुलासा

सोमदत्त शर्मा, सोलन। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 26 Nov 2025 10:19 AM IST
सार

प्रदेश के बघाट बैंक में लोन वितरण मामले में बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। 

विज्ञापन
Baghat Bank managers even gave loans to defaulters to pay off their loans, investigation reveals major revelat
बघाट बैंक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के बघाट बैंक में लोन वितरण मामले में बड़ी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। डिफाल्टरों की लोन संबंधी फाइलों की जांच में खुलासा हुआ कि तत्कालीन बैंक प्रबंधकों ने डिफाल्टरों को लोन चुकाने के लिए भी ऋण दे दिए। इसके बावजूद डिफाल्टरों ने लोन नहीं चुकाया, जिससे अब यह देनदारी करोड़ों में पहुंच चुकी है। जांच में यह भी पता चला कि नया लोन भी उसी संपत्ति पर दे दिया, जिस संपत्ति पर पहले ही लोन लिया हुआ था। यह खुलासा सहायक पंजीयक की अदालत में चल रही लोन वितरण की जांच में हुआ है। जांच में पाया गया कि करीब 10 डिफाल्टर ऐसे हैं, जिन्हें बैंक ने लोन चुकाने के लिए भी लोन दिए। 

Trending Videos

इसमें डिफाल्टर को जो लोन पहले दिया था, बाद में उसी लोन की 60 से 80 फीसदी रकम लोन चुकाने के लिए दे दी, जबकि लोन लेने वाले ने उसके बाद भी लोन नहीं चुकाया और अब वह डिफाल्टर घोषित हो चुके हैं। करीब 20 करोड़ रुपये के लोन में ऐसी गड़बड़ियां पाई गई हैं। इनमें बार-बार एक ही संपत्ति को दिखाकर लोन का आवंटन हुआ था। अब तक अदालत में करीब 60 करोड़ रुपये के लोन की जांच हो चुकी हैं। इसमें ज्यादातर में खामियां पाई गई हैं। अभी भी करीब 70 से 80 करोड़ के लोन की जांच होना बाकी है। हालांकि, अदालत ने यह पहले ही तय कर दिया है कि अगर डिफाल्टर लोन नहीं चुकाते हैं तो बैंक के तत्कालीन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से भरपाई करवाई जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

अब तक 60 करोड़ के लोन की हुई जांच, 77 हजार ग्राहक हो रहे हैं परेशान
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की लापरवाही के चलते करीब 77 हजार ग्राहक परेशान हो रहे हैं। बैंक की सोलन, शिमला और ऊना समेत कई जगह शाखाएं हैं। बैंक में कैपिंग लगी हुई है। छह माह तक ग्राहकों को सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की अनुमति है। ऐसे में अब अगर डिफाल्टरों से लोन की रकम वापस नहीं होती है तो मुश्किलें बढ़ेंगी। 

जांच में सामने आया है कि बैंक ने लोन चुकाने के लिए भी डिफाल्टरों को ऋण दे दिया। बावजूद डिफाल्टरों ने लोन नहीं चुकाया। एक दर्जन के करीब ऐसी फाइलें पाई गई हैं, जिसमें ऐसी खामियां सामने आई हैं। अभी कई फाइलों की जांच होनी है। -गिरीश नड्डा, सहायक, पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed