{"_id":"a2d45973987f1992f9487b22a61f7aee","slug":"girl-burn-while-making-tea-at-chamba-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाय बनाते हुए ऐसा हादसा रूह कांप जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाय बनाते हुए ऐसा हादसा रूह कांप जाएगी
ब्यूरो/अमर उजाला, चंबा
Updated Sun, 28 Dec 2014 11:39 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चंबा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर के गौरफटा गांव में रविवार को चाय बनाते समय एक युवती अचानक झुलस गई है। युवती को उपचार के लिए भरमौर अस्पताल लाया गया था।

Trending Videos
लेकिन यहां उसकी हालत नाजुक होने के बाद चिकित्सकों ने युवती को चंबा रेफर कर दिया। युवती की पहचान सोनम पुत्री राजकुमार निवासी गौरफटा भरमौर के रूप में हुई है। सोनम दस जमा एक में पढ़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद पुलिस को दिए बयान में युवती के पिता राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सोनम को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे चाय बनाने के लिए कहा था।
जब सोनम घर की निचली मंजिल में चाय बनाने के लिए आई तो कुछ देर बाद अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जब वे दौड़कर कमरे में पहुंचे तो आग ने युवती को घेर रखा था। उन्होंने किसी तरह आग को बुझाकर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने फिलहाल, पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। हादसे के बाद युवती बेहोश है और उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। मामले की पुष्टि एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।