सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   girl child fell from her mother lap while crossing Beas river on a suspension bridge

बड़ा हादसा: नदी पार कर रही मां की गोद से छिटकी बच्ची, एक KM दूर मिली लाश; दूसरी बेटी 10 मिनट पुल पर लटकी रही

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू। Published by: विकास कुमार Updated Sun, 13 Jul 2025 10:37 PM IST
सार

रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे रजनी अपनी दो बेटियों परी (5) और वंशिका (14) के साथ जिया से अपने घर शमशी वर्कशॉप की तरफ जाने के लिए घरूरू से ब्यास नदी को पार कर रही थीं। इस बीच घरूरू का जोरदार झटका लगा। इससे सभी का संतुलन बिगड़ गया। 

विज्ञापन
girl child fell from her mother lap while crossing Beas river on a suspension bridge
पांच साल की बच्ची नदी में गिरी, मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में उफनती ब्यास नदी घरूरू (अस्थायी झूला पुल) से पार करते समय झटका लगने से पांच साल की बच्ची मां की गोद से छिटककर नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी बेटी रस्सी पकड़कर दस मिनट तक झूलती रही, जबकि मां भी घरूरू पर फंसी हुई थी। दोनों की चीख-पुकार सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और पुल पर फंसीं मां और बेटी को कड़ी मशक्कत कर नीचे उतारा। नदी में गिरी छोटी बच्ची का शव लोगों ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे पानी से बाहर निकला।

Trending Videos

दो बेटियों संग जा रही थी मां
रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे रजनी अपनी दो बेटियों परी (5) और वंशिका (14) के साथ जिया से अपने घर शमशी वर्कशॉप की तरफ जाने के लिए घरूरू से ब्यास नदी को पार कर रही थीं। इस बीच घरूरू का जोरदार झटका लगा। इससे सभी का संतुलन बिगड़ गया। परी रजनी की गोद में थी। वह छिटककर सीधे नदी में गिर गई। वंशिका को भी संभलने का मौका नहीं मिला, लेकिन गिरते हुए वंशिका के हाथ में घरूरू की रस्सी आ गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

शोर सुन पहुंचे लोगों ने मां-बेटी को बचाया
वंशिका ने रस्सी को कसकर पकड़ लिया और करीब दस मिनट तक नदी से 20 फीट ऊपर बने घरूरू से झूलती रही। रजनी भी घरूरू पर बुरी तरह से फंसी हुई थीं। वह चाहकर भी वंशिका की मदद नहीं कर पा रही थीं। दोनों की चीखने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने मां-बेटी को सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस का बयान
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। घरूरू सही स्थिति में था या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। अगर पुल की स्थिति ठीक नहीं होगी तो आगे के लिए इस पुल से नदी पार करना वर्जित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस घरूरू से कम ही लोग आवाजाही करते हैं। जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed