स्वास्थ्य: हिमाचल में एचआईवी के मरीजों में 60 फीसदी 16 से 45 आयु वर्ग के, विभाग ने जागरुकता के लिए बनाई योजना
युवाओं में बढ़ते एचआईवी संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेजों में रेड रिबन क्लब के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में युवाओं में बढ़ते एचआईवी संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेजों में रेड रिबन क्लब के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के कारणों, बचाव के उपायों और समय पर जांच के महत्व के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना है। जिला कांगड़ा में विभिन्न कॉलेजों में 29 रेड रिबन क्लबों की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभाग के अनुसार प्रदेश में एचआईवी के कुल मामलों में 16 से 45 वर्ष आयु वर्ग की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है, जो चिंता का विषय है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज स्तर पर सेमिनार, कार्यशालाएं, जागरूकता रैलियां और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक युवाओं को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भ्रामक धारणाओं से दूर रहने और एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सही जानकारी और जागरूकता से संक्रमण की दर को प्रभावी रूप से कम किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एचआईवी के कुल 6490 मामले हैं, जिसमें 3613 पुरुष और 2842 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, बात करें जिला के हिसाब से तो बिलासपुर में 468, चंबा में 196, हमीरपुर में 1071, कांगड़ा में 1722, किन्नौर में 30, कुल्लू में 299, लाहौल-सपिति में 12, मंडी में 794, शिमला में 335, सिरमौर में 159, सोलन में 326 और ऊना जिले में 707 संक्रमित लोग हैं।
प्रदेश में एचआईवी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और रेड रिबन क्लबों की ओर से कॉलेजों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों और अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मौजूदा समय में जिले में 29 आईटीआई और इंजिनियरिंग कॉलेजों में अभियान चलाया जा रहा है। -डॉ. राजेश सूद, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, कांगड़ा
हिमाचल में आयु के हिसाब से मरीज
आयु पुरुष महिला अन्य कुल
0-15 179 136 0 315
16-30 863 606 0 1,469
31-45 1,671 1,484 4 3,159
46-60 794 583 1 1,378
61-75 106 63 0 169
कुल 3,613 2,872 5 6,490