{"_id":"691ee9509c58ca7b7e079b59","slug":"himachal-after-una-district-bullets-were-fired-in-solan-aerial-firing-took-place-on-sultanpur-road-video-w-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: जिला ऊना के बाद सोलन में चलीं गोलियां, सुल्तानपुर मार्ग पर हवाई फायर, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: जिला ऊना के बाद सोलन में चलीं गोलियां, सुल्तानपुर मार्ग पर हवाई फायर, वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन।
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:43 PM IST
सार
ऊना के बाद सोलन में भी गोलियां चली हैं। जिले के ओच्छघाट के समीप सुल्तानपुर मार्ग पर हवाई फायर करने मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
सुल्तानपुर मार्ग पर हवाई फायर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बाद सोलन में भी गोलियां चली हैं। जिले के ओच्छघाट के समीप सुल्तानपुर मार्ग पर हवाई फायर करने मामला दर्ज किया गया है। इसमें पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पिस्टल को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला दो गुटों में आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
Trending Videos
पुलिस इसकी जांच की जा रही है। पिस्टल से की गई फायर से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिस्टल के संबंध में भी जांच शुरू कर दी है। हवाई फायर करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक एक साथ पांच से छह राउंड फायर करता नजर आया।
विज्ञापन
विज्ञापन