सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur Vikramaditya Singh visited school of divyang Golu and also consoled the family of deceased Ranjana

हिमाचल: दिव्यांग गोलू से स्कूल जाकर मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मृतक रंजना के परिजनों को भी बंधाया ढांढस

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 20 Nov 2025 03:29 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह वीरवार को सासन गांव पहुंचे। मंत्री ने नाबालिग की क्रूरता का शिकार हुई रंजना के दिव्यांग बेटे और पति से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। पढ़ें पूरी खबर...
 

विज्ञापन
Hamirpur Vikramaditya Singh visited school of divyang Golu and also consoled the family of deceased Ranjana
दिव्यांग गोलू से मिले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह वीरवार को सासन गांव में पहुंचे जहां पर मृतक रंजना के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। मृतका रंजना की निर्मम हत्या को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने दुख जताया है। इस मौके पर सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत सिंह, कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पिंदर वर्मा सहित हमीरपुर कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान मृतका के परिजनों ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष मांगें भी रखी, जिन पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मृतक रंजना के बेटे दिव्यांग गोलू के स्कूल में जाकर उससे मुलाकात भी की। 

Trending Videos


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मृतिका रंजन के पति जो की लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत हैं उन्हें नजदीकी डिवीजन में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मृतका के दिव्यांग बच्चों के देखभाल के लिए पिता को समय देने की मांग की थी जिसके लिए अधिकारियों को उसके पति को रोजाना की ड्यूटी से कुछ घंटे की छूट देने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के चलते प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसको लेकर प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने हाल ही में इसके खिलाफ एक विशेष अभियान भी शुरू किया है, ताकि नशे को प्रदेश से जड़ से मिटाया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन




ऊना गोलीकांड पर बोले लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल के ऊना जिले में बीती रात एक पार्टी के दौरान हुए गोलीकांड को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने कहा है कि घटना की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इस पर कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में भी कई बड़े गोलीकांड हिमाचल में हो चुके हैं, लेकिन समझने वाली बात यह है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कैसे की जाती है। वर्तमान कांग्रेस सरकार आपराधिक तत्वों से कड़ाई से निपट रही है।

 

कई दुर्गम क्षेत्रों में बहाल नहीं हो पाई सड़कें
पंचायत चुनाव को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से बयान दे रहे हैं। अभी प्रदेश के कई दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं। इसकी वजह से सभी क्षेत्रों में एक साथ चुनाव करवाने में दिक्कतें आ रही हैं जैसे ही यह सड़कें बहाल हो जाएंगी पंचायत चुनाव करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग और प्रदेश सरकार मिलकर पंचायत चुनाव को समयबद्ध तरीके से करवाने के लिए उचित कदम उठाएगी।

बस अड्डे का भी किया निरीक्षण
हमीरपुर में 127 करोड़ की लागत से बना रहे आधुनिक बस अड्डे के निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यह सिर्फ एक बस अड्डा नहीं होगा बल्कि इसमें मल्टीप्ल पार्किंग शॉपिंग कंपलेक्स सहित कई दफ्तरों के लिए भवन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है जिसका कार्य समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

धूमल से भी मिले विक्रमादित्य सिंह
वहीं, लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से भी शिष्टाचार भेंट की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed