सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Jairam Thakur said CIRF fund is a huge relief for roads damaged by the disaster

Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के लिए सीआईआरएफ फंड बहुत बड़ी राहत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 20 Nov 2025 04:44 PM IST
सार

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीआईआरएफ के तहत 225 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे आपदाग्रस्त क्षेत्रों को बहुत राहत मिलेगी। 

विज्ञापन
Jairam Thakur said CIRF fund is a huge relief for roads damaged by the disaster
बाली चौकी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर संबोधित करते हुए। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सराज विधानसभा क्षेत्र के बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की तीन प्रमुख सड़कों के लिए केंद्र सरकार द्वारा सीआईआरएफ के तहत 225 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे आपदाग्रस्त क्षेत्रों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा इस स्वीकृति के लिए मैंने निजी तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इन सड़कों के स्वीकृति का निवेदन किया था। प्राथमिकता के आधार पर हिमाचल प्रदेश की सड़कों के पुनर्निर्माण और स्तरोन्नयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि इस बार की आपदा में मंडी-गाग्गल-चैल चौक-जंजैहली सड़क को बहुत नुकसान पहुंचा था। पूरी सड़क तहस-नहस हो गई थी। बड़ा क्षेत्र सड़क मार्ग से कट गया था। इसके दुरुस्तीकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री से बात भी की थी जिस पर उन्होंने इस सड़क के बहुत नुकसान होने की बात कही थी। अतः इसका सीआईआरएफ के तहत  ही पुनर्निर्माण बेहतर तरीके से हो सकता था। इसलिए इस सड़क को  सीआईआरएफ के तहत प्राथमिकता देने का निवेदन मैंने सरकार से किया था। सरकार ने इसे प्राथमिकता दी। इसके बाद में स्वयं हिमाचल के सभी सांसदों के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में साथ मैंने नितिन गडकरी से मिलकर अपनी बात रखी। इसके बाद जब प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई तो उनसे भी इसके लिए निवेदन किया। जिस पर प्रधानमंत्री ने हमें हिमाचल प्रदेश की हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। मोदी जी का कहा पत्थर की लकीर है और उन्होंने  जल्दी ही इन सड़कों की स्वीकृति दिलाई जिससे अब आपदा प्रभावितों को राहत मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीआईआरएफ के तहत 
मंडी-गग्गल-चैल चौक-जंजैहली सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 137.40 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा ऊना जिले के तहत जेजों मोड़ से टाहलीवाल के लिए लिंक रोड के स्तरोन्नय के लिए 48.69 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिससे बल्क ड्रग पार्क से लगते क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बहुत बेहतर हो जाएगी। बल्क ड्रग पार्क आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश की तस्वीर बदलने का एक बड़ा जरिया साबित होगा।  इसके अलावा कुल्लू में ब्यास नदी पर मौहल में पिरडी से तलोगी के लिए 110 मीटर स्पैन के डबल लेन मोटरेबल ब्रिज के लिए 38.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार करेगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इन सड़कों के सुधार से प्रदेश के आपदा प्रभावितों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी राहत मिलेगी। औद्योगिक  क्षेत्र से कनेक्टिविटी मजबूत होगी। यह सभी कदम प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश को लोगों को भारी राहत भी देने का काम करेंगी।इसके लिए हिमाचल प्रदेश कि लोगों की तरफ से मैं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का पुनः आभार प्रकट करता हूं।

बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बाली चौकी में पंचायत समिति के सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह भवन क्षेत्र में सामुदायिक गतिविधियों, बैठकों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संचालन को और आसान बनाएगा। मजबूत सामुदायिक अवसंरचना ग्रामीण विकास की आधारशिला है और बाली चौकी क्षेत्र को इससे लंबे समय तक लाभ मिलेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ द्रंग के  विधायक पूर्ण चंद ठाकुर के साथ–साथ सराज विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

माफियाओं को संरक्षण देकर सरकार ने देवभूमि को कलंकित करने का काम किया 
जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना में जो कुछ भी बीती रात हुआ हिमाचल की संस्कृति और प्रकृति के विपरीत है लेकिन व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख  की सरकार ने सत्ता संभालते ही जिस प्रकार से माफिया राज और अराजकता को संरक्षण देने का काम किया उसका यही परिणाम होना था। आए दिन गोलीबारी की घटनाएं प्रदेश में आम बात हो गई है। ऐसा लगता है अराजक तत्वों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में भी जो बातें निकलकर सामने आ रही हैं जिस तरीके से उच्च स्तर पर सत्ता का संरक्षण आरोपियों को मिलने की बात सामने आ रही है वह बहुत शर्मनाक है। मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लें और हिमाचल प्रदेश की छवि को ध्यान में रखते हुए काम करें तो प्रदेश और उनकी सरकार के लिए बेहतर रहेगा।

उन्होंने कहा कि सोलन में भी गोलियां चलने की वारदात भी चौंकाने वाली है। कैसे शिक्षण संस्थानों के आसपास अवैध हथियार पहुंच रहे हैं ये बड़ा सवाल है। उन्होंने चिंता जताई कि जहां भी बड़े निर्माण हो रहे हैं वहां अवैध हथियार पहुंचना और एक दूसरे पर गोलियां बरसाना दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं को रोक पाने में असमर्थ है और सरकार नाकाम। जनता में असुरक्षा और असंतोष फैल गया है जो हिमाचल के लिए अच्छी बात नहीं है।

पीएम किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के लिए प्रधानमंत्री का आभार 
जयराम ठाकुर ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2019  से यह योजना चली है। तब से आज तक बिना एक भी दिन  देरी के नियमित रूप से देश के अन्नदाताओं को यह सम्मान मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा किसानों को अब तक 3616 करोड रुपए प्राप्त हो चुके हैं। देश भर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को 3 लाख 90 हजार करोड़  किसान सम्मन निधि के रूप में मिले हैं। यह आंकड़ा ही बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाएं कितनी व्यापक प्रभावी और पारदर्शी हैं। इस योजना ने देश के किसानों की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन लाया है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता को जाता है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं  
जयराम ठाकुर ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। साथियों के मध्य मंडल के सहयोगियों के भी शपथ ग्रहण पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण बिहार की जनता के विश्वास और सुशासन की पुष्टि है। इस विजय में देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का दूरदर्शी नेतृत्व प्रमुख आधार रहा है। जिनकी नीति, नेतृत्व और मार्गदर्शन ने बिहार में विकास और स्थायित्व का नया अध्याय लिखा है। बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत देकर नरेंद्र मोदी के नीति और नेतृत्व पर मुहर लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed