{"_id":"5d8f71698ebc3e01542f7e2f","slug":"himachal-army-vehicle-falls-in-sissu-one-soldier-died","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: सिस्सू में सेना का वाहन गिरा, एक जवान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: सिस्सू में सेना का वाहन गिरा, एक जवान की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, केलांग (लाहौल-स्पीति)
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 28 Sep 2019 08:12 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू पुल के पास शनिवार को भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक जवान की मौत और एक जवान घायल हो गया है। उसे मनाली अस्पताल पहुंचाया गया।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद सेना की कानवाई लेह की तरफ जा रही थी। सेना की कानवाई ने ट्रांजिट कैंप दालंग में रुकना था। इस दौरान सेना का एक वाहन जैसे ही लाहौल के सिस्सू पुल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित हो गया और खाई में लुढ़क गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे वाहन में सवार जवान एसके सिंघा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दूसरा जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे में घायल जवान का मनाली में उपचार चल रहा है। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में रखा गया है। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कर सेना को सौंपा जाएगा। मामले की पुष्टि पुलिस कोकसर चौकी प्रभारी एएसआई राजेश ने की।
कहा कि सिस्सू पुल के पास सेना के काफिला में शामिल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे एक जवान की मौत, जबकि दूसरा घायल है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।