सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Assembly Session: Ruling party aggressive in and outside the House on the first day

हिमाचल विधानसभा शीत सत्र: पहले दिन सदन और बाहर आक्रामक रहा सत्ता पक्ष

सुरेश शांडिल्य, तपोवन (धर्मशाला)। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 27 Nov 2025 10:49 AM IST
सार

 पिछले वर्षों के सभी शीत सत्रों में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व का भाजपा विधायक दल हर बार शुरू से ही हमलावर रुख में रह चुका है। 

विज्ञापन
Himachal Assembly Session: Ruling party aggressive in and outside the House on the first day
विधानसभा सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने दिया वक्तव्य - फोटो : आईपीआर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 तपोवन धर्मशाला में चल रहे शीत सत्र के पहले दिन विपक्ष पर सत्ता पक्ष ज्यादा आक्रामक दिखा। सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की यह व्यूह रचना सदन के भीतर और विधानसभा परिसर में दोनों जगह नजर आई। पिछले वर्षों के सभी शीत सत्रों में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व का भाजपा विधायक दल हर बार शुरू से ही हमलावर रुख में रह चुका है। बुधवार को भी विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी कर ली थी। वहीं विपक्ष की रणनीति पर सत्तापक्ष ने कूटनीतिक चाल चली। जहां भाजपा विधायक दल ने सारा काम रोककर सदन में पंचायतों के चुनाव में देरी का मुद्दा उठाते हुए इस एकमात्र विषय पर चर्चा मांगी।

Trending Videos

वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने विपक्ष की बात एकदम से मानकर जैसे पलटकर चुनौती दे डाली। प्रतिपक्ष जहां इस मुद्दे पर प्रश्नकाल से पहले गतिरोध पैदा कर बड़ा हंगामा करने की तैयारी में था, वहीं यह शाम पांच बजे तक पूरी चर्चा में शामिल हुआ। सत्तारूढ़ दल ने विपक्ष पर दूसरा प्रहार भोजनावकाश के दौरान विधानसभा परिसर में नारी सम्मान में प्रदर्शन करते हुए किया। इसमें कांग्रेस के निशाने पर यौन शोषण मामलों में फंसे भाजपा नेता रहे। सत्ता पक्ष के विधायक भाजपा के खिलाफ यहां प्रदर्शन करते हुए चुनौती देते रहे कि प्रतिपक्ष के मुंह पर ताला क्यों लगा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

फूंक-फूंककर कदम रख रहे भाजपा विधायक दल की गोपनीय मंत्रणा जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सत्र शुरू होने से महज डेढ़ घंटे पहले हुई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में एक दिन पहले ही हो चुकी थी। आठ दिन तक प्रस्तावित तपोवन के इस सबसे बड़े सत्र में दिवंगत पूर्व विधायक बाबूराम गौतम का शोकोद्गार जैसे ही 11 बजकर 40 मिनट पर खत्म हुआ। शोकोद्गार के बाद प्रश्नकाल के लिए केवल 20 मिनट ही शेष रह गए थे। विपक्ष ने सारा काम रोककर केवल एक ही पंचायत चुनाव के मुद्दे नियम 67 की चर्चा मांगी। यह प्रस्ताव सदन की कार्यवाही से ठीक पहले स्पीकर को दिया गया, जिसे सीएम सुक्खू ने तुरंत मंजूर कर लिया।

सदन में सत्र शुरू होते पढ़ी संविधान की प्रस्तावना
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बुधवार को सदन में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बुधवार को संविधान दिवस है। उन्होंने आसन से संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा, जिसे सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने दोहराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed