सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   himachal bjp incharge Avinash Rai Khanna statement over bihar election result at shimla

बिहार में सरकार रिपीट, हिमाचल में तो और आसान: खन्ना

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Tue, 17 Nov 2020 05:00 AM IST
विज्ञापन
himachal bjp incharge Avinash Rai Khanna statement over bihar   election result at shimla
अविनाश राय खन्ना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

 हिमाचल भाजपा के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश राय खन्ना का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राज्य में उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में पार्टी के प्रभारी रह चुके खन्ना बोले कि उनका उद्देश्य हिमाचल में सरकार के रिपीट नहीं होने की धारणा को खत्म करना होगा। नड्डा ने बिहार में भी कर दिखाया है तो हिमाचल में तो यह और भी आसान है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की तरह हिमाचल में भी भाजपा का सक्षम नेतृत्व है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। अमर उजाला ने अविनाश राय खन्ना से सोमवार को फोन पर विशेष बातचीत की। खन्ना मंगलवार को हिमाचल भाजपा के पदाधिकारियों की पहली वर्चुअल बैठक लेने जा रहे हैं।

Trending Videos


उन्होंने बताया कि वह वर्चुअली अपने काम की शुरुआत मंगलवार से करने जा रहे हैं। इस वर्चुअल बैठक में भी पार्टी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। फिर अगले महीने के पहले सप्ताह हिमाचल आएंगे। किस तरह की रणनीति रहेगी? इस सवाल पर खन्ना बोले कि हर बंदा एक उद्देश्य लेकर आता है। केंद्र में भाजपा की सरकार है। हिमाचल में संगठन की दृष्टि से देखें तो यहां पर सभी सांसद अपने हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश से हैं तो यहां दायित्व और भी बढ़ जाता है। उनका लक्ष्य रहेगा कि हर बार भाजपा यहां सत्ता में आए। पंचायत से संसद तक भाजपा के लोग हों।\ पंचायत चुनाव सामने हैं तो इसमें ठीक से हाजिरी लगाएंगे। खन्ना ने हिमाचल से अपनत्व दर्शाते हुए कहा कि   वैसे देवभूमि से किसी भी पंजाबी का जुड़ाव रहता है। वह धार्मिक रूप से हिमाचल से जुड़े रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बड़े परिवार में हर कार्यकर्ता कर रहा होता है पार्टी का काम 

हिमाचल में भाजपा में गुटबाजी को कैसे पाटेंगे? इस पर खन्ना बोले कि जब परिवार बड़ा होता है तो पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के लिए ही काम ही कर रहा होता है। कभी पब्लिकली तो कभी परिवार के भीतर वह अपनी बात रखता है, पर वह अनुशासन में रहकर ही ऐसा करता है। 

नड्डा ने करीबी होने के चलते दी बड़ी जिम्मेवारी
- खन्ना के नड्डा से अच्छे संबंध रहे हैं। नड्डा जब पंजाब के प्रभारी थे तो भी उनसे खन्ना का अच्छा संपर्क रहा है। नड्डा के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष थे तो खन्ना इसके उपाध्यक्ष रहे हैं। ऐसे में नड्डा ने अपने भरोसेमंद भाजपा नेता को हिमाचल भेजा है। वर्तमान में भी खन्ना नड्डा के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।  

अविनाश खन्ना की नियुक्ति से पार्टी को नई दिशा मिलेगी : कश्यप

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा संगठन को नए प्रभारी और सह प्रभारी से ऊर्जा मिली है। प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना की नियुक्ति से प्रदेश के संगठन को नई दिशा मिली है। उनका लंबा राजनीतिक अनुभव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

उनके नेतृत्व में भाजपा मिशन रिपीट की ओर अग्रसर होने जा रही है। उन्होंने बताया की हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन पूर्व में भाजपा के चंडीगढ़ प्रांत के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और उनका लंबा राजनीतिक अनुभव भी संगठन के लिए सकारात्मक रहने वाला है। 

नीतिश कुमार के नेतृत्व में विकास के नए र्कीतिमान हासिल करेगा बिहार : जयराम 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नीतिश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। नीतिश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में बिहार में एनडीए की भारी बहुमत से जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश नीतिश कुमार के नेतृत्व में विकास के नए र्कीतिमान हासिल करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में बिहार विकास की राह पर तीव्रता से आगे बढ़ेगा और नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed