सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: CM Sukhu said that heliports will be built across the entire state, and more budget will be allocate

Himachal: सीएम सुक्खू बोले-पूरे प्रदेश में बनेंगे हेलीपोर्ट, पर्यटन के लिए ज्यादा बजट का प्रावधान करेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 21 Jan 2026 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार

 शिमला के संजाैली हेलीपोर्ट को केंद्र से जरूरी मंजूरी के बाद आधिकारिक तौर पर उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। 

Himachal: CM Sukhu said that heliports will be built across the entire state, and more budget will be allocate
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया हेली टैक्सी सेवा का शुभारंभ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजाैली हेलीपोर्ट को केंद्र से जरूरी मंजूरी के बाद आधिकारिक तौर पर उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। इसी के साथ दो कंपनियों ने यहां से हेली टैक्सी सेवाएं शुरू कर दी हैं। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रिकांगपिओ के लिए पहली उड़ान को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस दाैरान हेली टैक्सी को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। इस दाैरान पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि यात्री हेली टैक्सी शुरू होने से शिमला से चंडीगढ़ 20 मिनट में पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जिले के मुख्यालय और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेलीपोर्ट बना रही है। जिला हमीरपुर के जसकोट, कांगड़ा के रक्कड़ और पालमपुर तथा चंबा में चार हेलीपोर्ट का काम अगले मार्च-अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। हर हेलीपोर्ट पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इससे उच्च वर्ग के पर्यटक हिमाचल आएंगे और लोगों की आय भी बढ़ेगी।  कहा कि कांगड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भूमि अधिग्रहण के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ की जरूरत है जिसका प्रावधान किया जा रहा है। सरकार ने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के कदम उठाए हैं। जल्द ही पर्यटन के लिए ज्यादा बजट का प्रावधान करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होती जा रही है। इसका फायदा आने वाले समय में पर्यटन उद्योग को होगा। सीएम ने कहा कि हमीरपुर, पालमपुर, चंबा, रक्कड़ में भी हेलीपोर्ट का निर्माण अप्रैल में पूरा कर लिया जाएगा। 

Trending Videos

सीएम ने जयराम के बयान पर किया पलटवार
 सुक्खू ने जयराम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में वैट-जीएससी के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से हर साल 3200 करोड़ रुपये मिलता रहा। लेकिन जून 2022 में इसे बंद कर दिया गया। जयराम के कार्यकाल में आरडीजी 11,10 व 9 हजार करोड़ थी। जबकि हमारे समय में छह हजार करोड़ पिछले साल व इस साल यह 3200 करोड़ रह गई। फिर भी प्रदेश सरकार ने विकास की गति रुकने नहीं दी और न ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन-पेंशन में कमी आने दी। सीएम ने कहा कि जयराम सरकार के समय प्रदेश सरकार को बहुत पैसा मिलता था। लेकिन उन्होंने कभी पर्यटन को अहमियत नहीं दी। उनका ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी का एयरपोर्ट रहा। लेकिन हमारा ड्रीम पोजेक्ट जनता की सेवा करना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जयराम पांच साल तक एक हजार करोड़ का गुणगान करते रहे, लेकिन आज तक मंडी का बल्ह एयरपोर्ट नहीं मिला। हम कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के ताैर पर विकसित कर रहे हैं और कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ की भूमि अधिग्रहण अपने संसाधनों से कर रहे हैं। 1200 करोड़ का मुआवजा प्रभावितों को बांट चुके हैं। बाकि मुआवजा भी जल्द जारी किया जाएगा। प्रदेश में एक हजार सरकारी भवन खाली पड़े हैं। प्रदेश की पिछली सरकार ने प्रदेश की संपदा को लुटाने का काम किया है।  राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली, विधायक नीरज नैय्यर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, निदेशक पर्यटन विवेक भाटिया, उपायुक्त अनुपम कश्यप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed