सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Field workers out of job, officers and leaders to go to Germany, know the whole matter

हिमाचल: फील्ड कर्मी नौकरी से बाहर, अफसर-नेता जाएंगे जर्मनी, जानिए पूरा मामला

प्रवीण प्रकाश कुमार, धर्मशाला। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 20 Nov 2025 12:13 PM IST
सार

 परियोजना मार्च 2026 में पूरी होनी है, लेकिन इसी बीच प्रदेश के 15 अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों (एमएलए) का एक दल दिसंबर में विदेश प्रशिक्षण और अवलोकन यात्रा पर भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
Himachal: Field workers out of job, officers and leaders to go to Germany, know the whole matter
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जर्मन विकास बैंक (केएफडब्ल्यू) की ओर से वित्तपोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र जलवायु प्रूफिंग परियोजना अपने अंतिम चरण में है। परियोजना मार्च 2026 में पूरी होनी है, लेकिन इसी बीच प्रदेश के 15 अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों (एमएलए) का एक दल दिसंबर में विदेश प्रशिक्षण और अवलोकन यात्रा पर भेजा जा रहा है। परियोजना समाप्ति से कुछ माह पहले विदेश यात्रा का औचित्य समझ से परे है। उधर, परियोजना में फील्ड में काम करने वाले 162 कर्मचारी पिछले अगस्त से ही बेरोजगार कर दिए हैं। परियोजना लगभग खत्म होने वाली है और कर्मचारियों की सेवाएं बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के समाप्त कर दी गईं।

Trending Videos

कई कर्मचारी तो पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से मिड हिमालयन प्रोजेक्ट और इसके बाद इसी परियोजना के तहत सेवाएं दे रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर किसी भी परियोजना के शुरू होने पर विदेश यात्राएं की जाती हैं ताकि बेहतरीन मॉडल और तकनीक समझकर प्रोजेक्ट को मजबूत बनाया जा सके। परियोजना समाप्ति के समय पर्यटन जैसी विदेश यात्रा ने कर्मचारियों व स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है। उधर, पीसीसीएफ हॉफ संजय सूद ने कहा कि प्रशिक्षण और अवलोकन यात्रा पर एक टीम विदेश जा रही है, लेकिन इस बारे में मुख्य परियोजना निदेशक अधिक जानकारी प्रदान कर सकती हैं। उधर, मुख्य परियोजना निदेशक उपासना पटियाल से जब इस बारे में पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने न तो फोन और न ही व्हाट्सएप मैसेज का जवाब दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह 15 लोग जा रहे विदेश
विधायकों में सुदर्शन सिंह बबलू, अजय सोलंकी और विवेक शर्मा, अधिकारियों में एसीएस केके पंत, हॉफ संजय सूद, प्रोजेक्ट की सीपीडी उपासना पटियाल, एपीडी कमल भारती, एपीडी डीएस डढवाल, नगर निगम धर्मशाला की ट्री आफिसर तनवी गुप्ता, डीएफओ चंबा कृतज्ञा कुमार, डीएफओ भरमौर एमएन शिवाजी, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, डीएफओ चुराह सुशील गुलेरिया, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा और डीएफओ पालमपुर संजीव कुमार।

विपिन सिंह परमार ने ये कहा
जिस परियोजना में धरातल पर कार्य करने वाले निष्ठावान और ईमानदार कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर बेरोजगार कर दिया गया हो, उसी परियोजना के खर्च पर अधिकारियों और नेताओं की विदेश यात्रा समझ से परे है। केएफडब्ल्यू परियोजना मार्च 2026 में अपना कार्यकाल पूरा कर रही है, ऐसे में तीन महीने पहले की जा रही यह विदेश यात्रा किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ठहराई जा सकती। एक ओर प्रदेश सरकार आर्थिक तंगी का रोना रो रही है, तो दूसरी ओर अधिकारी और नेता विदेश यात्राओं पर जा रहे हैं। सरकार की कथनी और करनी के इस अंतर को जनता अच्छी तरह समझ चुकी है। विपिन सिंह परमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed