Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और धर्मशाला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
प्रदेश उच्च न्यायालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। वीरवार सुबह हाईकोर्ट की आधिकारिक ईमेल पर आई धमकी भरी सूचना में कहा गया कि न्यायालय परिसर में बम रखा हुआ है। हालांकि, सर्च ऑपरेशन में कोर्ट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उधर, धर्मशाला कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरे मेल कहां से आए हैं।
सुबह करीब 11 बजे हाईकोर्ट में बम की सूचना पर बम विरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान अदालत की कार्यवाही सुचारु रूप से चलती रही। पांच घंटे चले सर्च ऑपरेशन के दौरान कोर्ट रूम, कमरों, लाइब्रेरी समेत कोने-कोने में गहनता से पड़ताल की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इस दौरान कई अधिवक्ता भी भवन के बाहर आ गए। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय को धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद एहतियातन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। सदर पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। इससे पहले भी हाईकोर्ट को कई बार ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।
उधर, धर्मशाला स्थित न्यायालय में वीरवार को बम होने की सूचना पर दोपहर बाद परिसर को खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते ने परिसर में सर्च अभियान चलाया। धर्मशाला न्यायालय की अधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी का संदेश मिला था और दोपहर बाद 2:10 पर कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया। संदेश में दावा किया गया था कि परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है और इसे जल्द ही उड़ा दिया जाएगा। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम को कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इससे पहले भी 9 जुलाई 2025 को भी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस धमकी की अज्ञात ई-मेल के सोर्स का पता लगा रही है।