Himachal News : सांसद कंगना रणौत बोलीं- राहुल गांधी हमेशा देश को शर्मसार करने वाला देते हैं बयान
राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह बिना कुछ सोचे-समझे बयान देते हैं।
विस्तार
सांसद कंगना रणौत ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा देश को शर्मसार करने वाला बयान देते हैं। कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भारत में नेपाल के जेन-जी जैसा आंदोलन चलाने के बयान को लेकर घेरा।
कंगना ने कहा कि इस तरह के बयान से देश में अस्थिरता का माहौल बनता है। उन्हें पता होना चाहिए कि नेपाल का आंदोलन कितना हिंसक था और लोगों को जिंदा जलाया गया। राहुल गांधी बिना सोचे-समझे इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं। कंगना यहां जिला मुख्यालय स्थिति देव सदन में पीएम मोदी के जन्म पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि मनाली ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पर्यटन प्रभावित हुआ है और केंद्र सरकार ने खुलकर प्रदेश की आर्थिक मदद की है। अब प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि आर्थिक मदद हर प्रभावित तबके तक पारदर्शिता के साथ पहुंचे।
जैसा बिजली महादेव कमेटी, कारदार चाहेंगे वैसा होगा
बिजली महादेव रोप-वे के सवाल पर कंगना बोली पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं महादेव के भक्त हैं और बिजली महादेव में उन्होंने तपस्या की है। लोगों की महादेव के प्रति आस्था और प्रेम का उन्हें पता है। जैसा गांववासी चाहेंगे और बिजली महादेव कमेटी, कारदार चाहेंगे वैसा ही होगा। कंगना ने कहा है कि मीडिया और सोशल मीडिया थोड़ा सयंम बरतें। जब किसी गांव में आपदा आती है तो मीडिया रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि पूरा हिमाचल बहकर निकल गया हो। उन्होंने कहा कि जहां इंप्रूवमेंट होती है उसे भी रिपोर्ट करें। जिस तरह से रातोंरात एनएच खड़ा कर दिया हो, जिस कारण हम भी यहां तक पहुंच पाए हैं।
भाजपा के रक्तदान शिविर में पहुंचीं कंगना
कुल्लू जिला भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाडे़ के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद कंगना रणौत ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रक्तदान जैसा पुनीत कार्य किया जा रहा है। कंगना ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने भी जिंदगी में पहली बार रक्तदान किया।
#WATCH कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'Gen Z' वाले 'X' वाले पोस्ट पर भाजपा नेता कंगना रनौत ने कहा, "राहुल गांधी ने हमेशा ही देश का शर्मसार कर देने वाले बयान दिए हैं... Gen Z को इस तरह से बुलाना... उनको पता होना चाहिए कि नेपाल में Gen Z ने एक… pic.twitter.com/JYxAfEvFA6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025
#Watch कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "...हिमाचल प्रदेश के लोग अब बेसहारा हो गए हैं और इससे हमारा दिल बहुत दुखी है। यहां लापरवाही, पूर्ण उदासीनता, लापरवाही और भ्रष्टाचार है... हम सभी जानते हैं कि ये लोग हिमाचल प्रदेश के निवासियों को कैसे देखते हैं। हर कोई… pic.twitter.com/27jzalnNeg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025