सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Himachal Pradesh Assembly polls voting live updates 

हिमाचल विस चुनाव: देवभूमि में मतदान के टूटे सारे रिकॉर्ड, 74.60% वोटिंग

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला Updated Fri, 10 Nov 2017 12:54 PM IST
विज्ञापन
Himachal Pradesh Assembly polls voting live updates 
विज्ञापन

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बंपर मतदान हुआ है। विस चुनाव के अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। 12 जिलों में 68 सीटों के लिए वीरवार को पचास लाख वोटरों में से करीब 37.14 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश में कुल 74.60 फीसदी रिकॉर्ड मतदान हुआ। वर्ष 2003 में सबसे ज्यादा 74.51 फीसदी वोट पड़े थे।

Trending Videos


इस बार रिकार्ड .09 फीसदी अधिक लोग मतदान करने के लिए उमड़े। 2012 के चुनाव में 73.51 फीसदी मतदान हुआ था। सूबे में सबसे ज्यादा 82 फीसदी मतदान सिरमौर जिले में जबकि सबसे कम 69.05 फीसदी मतदान हमीरपुर जिले में हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान का आंकड़ा संशोधित हो सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हिमाचल के चुनावी समर में 19 महिलाओं समेत कुल 337 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। 38 दिन बाद 18 दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। मंडी के संधोल के चतरौण को छोड़कर 7524 मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोट डालने वालों की भीड़ उमड़ी थी।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुल 79 वीवीपैट के अलावा 33 बैलेट यूनिट और 29 कंट्रोल यूनिट खराब होने की शिकायत मिलीं। देश में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होने से वोटरों को लाइनों में इंतजार करना पड़ा। हालांकि, मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई। इस चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 60 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव में लगी है।

इस बूथ में नहीं डला एक भी वोट

Himachal Pradesh Assembly polls voting live updates 

धर्मपुर (मंडी)। सड़क सुविधा न होने से नाराज जिला मंडी के संधोल के चतरौण बूथ के वोटरों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। 539 मतदाताओं में से एक ने भी वोट नहीं डाला।

एसडीएम धर्मपुर मुकेश रेस्पवाल एवं एडीसी अश्वनी चौधरी ने लोगों से संपर्क करके मतदान की अपील की लेकिन, वह नहीं मानें।

उधर, बीएलओ पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति का जबरदस्ती वोट डलवाया और वह बेहोश हो गया। इस पर हंगामा भी हुआ। भटियात के भोटन में भी मतदान का बहिष्कार हुआ। करीब पांच घंटे बाद लोग माने और वोट डाले।

38 दिन बाद 18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
हिमाचल में नौ नवंबर को मतदान हुआ। चुनाव नतीजों को 38 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। 39वें दिन 18 दिसंबर सोमवार सुबह मतगणना शुरू होगी। न्यूनतम 35 सीटें लेने वाला राजनीतिक दल सरकार बनाएगा।

मोदी ने सुबह 6.45 बजे किया मतदान का ट्वीट, 30 हजार लाइक

Himachal Pradesh Assembly polls voting live updates 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार सुबह सुबह 6:45 बजे ट्वीट कर प्रदेशवासियों से जमकर मतदान कर इतिहास बनाने की अपील की। पीएम के ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा लाइक और छह हजार से ज्यादा री ट्वीट किए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। 

115 साल के बुजुर्गों ने डाले वोट
मंडी के सरकाघाट की 115 वर्षीय कलावती ने वोट डाला। चंबा की गैहरा की 115 वर्षीय कलावती और उतनी की उम्र के बयाणा गांव निवासी प्रभिया राम ने वोट डाला। सिरमौर जिले की 115 साल वर्षीय कलसुम बेग ने मोगीनंद में मतदान किया।

- देश की सबसे कम उम्र की बीडीसी चेयरमैन प्रज्जवल जस्टा ने अपने 21 बर्थडे पर पहली बार विधानसभा चुनाव चुनाव में कोटखाई में वोट डाला।
- घोड़ी पर चढ़ने से पहले मनाली के बाशिंग में दूल्हा पहुंचा वोट डालने

कहां कितना मतदान

Himachal Pradesh Assembly polls voting live updates 

जिले    2017      2012
चंबा    74          75.84
कांगड़ा    72       70.59
लाहौल स्पीति73.4  75.68
कुल्लू    77.9        79.47
मंडी    75           76.08
हमीरपुर    69.5    68.04
ऊना        76        73.3
बिलासपुर    75     72.94
सोलन    77.44    77.39
सिरमौर    82       79.93
शिमला    72.5     69.32
किन्नौर    75      74.16

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed