इनके जज्बे को सलाम, झूला पुल से नदी को पार कर डाला वोट
..डगर मुश्किल है तो क्या, लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति तो जरूर डालेंगे। जीहां कुछ ऐसा ही नजारा हिमाचल विधानसभा चुनाव में सरकार चुनने के लिए मतदान करने पहुंचे लोगों में देखने को मिला।
कोई पहाड़ के उबड़खाबड़ रास्तों में मीलों का सफर तय कर मतदान करने के लिए पहुंचा तो कइयों ने झूला पुल से नदी को पार कर अपने इस कर्त्तव्य का निर्वहन किया।
कुल्लू जिले के मतदाता कठिन भोगौलिक परिस्थितियों के बावजूद भारी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे। फिर चाहे बुजुर्ग और युवा हों या महिलाएं, हर किसी ने मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेकर सरकार बनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
नाव में वोट डालने पहुंचे मतदाता
बिलासपुर में मतदान को लेकर लोग वोट में सवार होकर पोलिंग स्टेशनों तक पहुंचे। जहां पर उन्होंने मतदान किया। इसके बाद सभी लोग नाव में ही सवार होकर अपने घरों की ओर चले गए। सुबह-सुबह नौ बजे बिलासपुर शहर धुंध की आगोश में होता है।
सतलुज नदी और आसपास भी धुंध रहती है। इससे सुबह के समय ठंड रहती है। इसके बावजूद वोटरों का जोश कम नहीं हुआ। सतलुज के किनारे बसा नाले का नौण से कुछ लोग वोट में सवार होकर पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे। जहां पर वह लाइनों में खड़े होकर अपना वोट अपने पसंदीदा प्रत्याशी को डालते हैं।
वोट डालने के बाद सभी लोग वोट में सवार होकर घरों की चले जाते हैं। नाव में सवार होकर वोट डालने आए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ऐसा पहली बार है जब इस तरह लोग वोट डालने के लिए नाव में सवार होकर पहुंचे है। इससे साफ दिखता है कि लोग वोट डालने को लेकर किस तरह उत्साहित थे।