{"_id":"5a0451af4f1c1bee688ba2cb","slug":"himachal-pradesh-election-first-voter-of-india-shyam-saran-negi-cast-his-vote","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने भी जोश के साथ दिया वोट, रेड कारपेट बिछा कर हुआ स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी ने भी जोश के साथ दिया वोट, रेड कारपेट बिछा कर हुआ स्वागत
ब्यूरो/अमर उजाला,सांगला (किन्नौर)
Updated Fri, 10 Nov 2017 12:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार सुबह समय 11:00 बजे। आजाद भारत के पहले मतदाता 100 साल के श्याम सरण नेगी निर्वाचन आयोग की टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
कुछ ही पल बाद किन्नौर के जिला चुनाव अधिकारी और डीसी एनके लट्ठ एसडीएम कल्पा के साथ श्याम सरण नेगी के घर गाड़ी लेकर पहुंचे। 11:05 बजे टीम के सदस्यों ने श्याम सरण नेगी को सीधे चिन्नी बूथ नंबर 51 पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेगी को यह सम्मान देश के पहले मतदाता होने और निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर दिया गया। ठीक 12:00 बजे श्याम सरण नेगी का बूथ में पहुंचते ही अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उनके स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया।
चेहरे पर पर थी मतदान की खुशी
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने नेगी को मफलर और टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया।नेगी कुछ दिनों से बीमार थे। चर्चा थी कि इस बार वह वोट दे पाएंगे या नहीं।
चुनाव करीब आते ही निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेस्डर का स्वास्थ्य भी ठीक हो गया और वीरवार दोपहर जोश के साथ वोट करने भी पहुंच गए। मतदान की खुशी श्याम सरण नेगी के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
मतदान के बाद पत्रकारों से नेगी ने कहा कि मेरी कामना है - प्रदेश की बागडोर एक सशक्त व्यक्ति के हाथों में हो ताकि विकास को एक नई राह मिले। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अपने मत का सही इस्तेमाल करना चाहिए और ईमानदार, साफ छवि के व्यक्ति को चुनें जो प्रदेश और देश को प्रगति के पथ पर आगे ला सके। इस दौरान उन्होंने ईवीएम से मतदान की सुविधा देने की भी सराहना की।
चुनाव करीब आते ही निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेस्डर का स्वास्थ्य भी ठीक हो गया और वीरवार दोपहर जोश के साथ वोट करने भी पहुंच गए। मतदान की खुशी श्याम सरण नेगी के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
मतदान के बाद पत्रकारों से नेगी ने कहा कि मेरी कामना है - प्रदेश की बागडोर एक सशक्त व्यक्ति के हाथों में हो ताकि विकास को एक नई राह मिले। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अपने मत का सही इस्तेमाल करना चाहिए और ईमानदार, साफ छवि के व्यक्ति को चुनें जो प्रदेश और देश को प्रगति के पथ पर आगे ला सके। इस दौरान उन्होंने ईवीएम से मतदान की सुविधा देने की भी सराहना की।