सब्सक्राइब करें

हिमाचल प्रदेश: लाहौल में जिप स्पैन से रेस्क्यू किए लोग, मंडी में तीन वाहन चट्टानें गिरने से क्षतिग्रस्त

अमर उजाला नेटवर्क, मंडी/भावानगर/केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 31 Jul 2021 09:05 PM IST
विज्ञापन
Himachal Pradesh news Girl injured in house collapse in Shimla, Chandigarh-Manali National Highway closed, Meteorological Department issues advisory
जाहलमा में लोगों को जिप स्पैन की मदद से निकाला गया। - फोटो : अमर उजाला
loader
लाहौल-स्पीति के जाहलमा में फंसे हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के पर्यटकों को जिप स्पैन की मदद से रेस्क्यू किया गया, वहीं शांशा में झूला पुल से रेस्क्यू किए गए। उधर, भारी बारिश के बीच शनिवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सब्जियां ले जा रही पिकअप गाड़ी समेत तीन वाहनों पर आ गिरीं। सात मील के पास हुए इस भारी भूस्खलन से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। इस बीच मंडी-कुल्लू का संपर्क सुबह आठ से 10 बजे तक सात मील और वैकल्पिक मार्ग कटौला के पास बंद रहा। लाहौल घाटी में चौथे दिन चले तलाशी अभियान में भी लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। ऐसे में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची एनडीआरएफ टीम मंडी लौट गई। दूसरी ओर जाहलमा में जिप स्पैन से 150 और झूला पुल से 84 लोग रेस्क्यू किए गए। वहीं, शांशा से 178 लोग रेस्क्यू किए।
Trending Videos
Himachal Pradesh news Girl injured in house collapse in Shimla, Chandigarh-Manali National Highway closed, Meteorological Department issues advisory
मंडी में चट्टानों की चपेट में आया वाहन। - फोटो : एएनआई
अब तक 412 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जबकि 120 लोग अभी अभी शांशा में फंसे हुए हैं। अटल बिहारी पर्वतारोहण के पांच जवानों के साथ जाहलमा, फूडा, गोहरमा, जसरथ, नालडा, यंगथंग, लिंडूर, हालिंग, कोठी और रपडिंग के ग्रामीण दिनभर रेस्क्यू अभियान में जुटे रहे। रेस्क्यू किए लोगों में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और गुजरात के लोग शामिल हैं। शांशा पुल के क्षतिग्रस्त होने से वैकल्पिक व्यवस्था कर रिकॉर्ड समय में लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग ने पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से झूला पुल तैयार कर 49 लोग रेस्क्यू किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Himachal Pradesh news Girl injured in house collapse in Shimla, Chandigarh-Manali National Highway closed, Meteorological Department issues advisory
जाहलमा में लोगों को जिप स्पैन की मदद से निकाला गया। - फोटो : अमर उजाला
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि रोहतांग में धुंध और बादलों की वजह से हेलीकाप्टर घाटी में नहीं पहुंच सका तो लेह से हेलीकाप्टर लाने की व्यवस्था की जा रही है। उधर, मंडी शहर के टारना वार्ड में भूस्खलन के कारण रिहायशी इलाके को खतरा पैदा हो गया है। नागार्जुन नामक चट्टान के खिसककर आबादी वाले क्षेत्र में गिरने की आशंका के चलते प्रशासन ने 12 मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया है। 
Himachal Pradesh news Girl injured in house collapse in Shimla, Chandigarh-Manali National Highway closed, Meteorological Department issues advisory
- फोटो : अमर उजाला
किन्नौर जिले में चौरा-रूपी-कंबा मार्ग पर पहाड़ी से 40 मीटर मार्ग पर भारी-भरकम चट्टानें आ गिरीं। इससे यातायात ठप होने से जिले की रूपी वैली, छोटा कंबा और बड़ा कंबा पंचायत का संपर्क रामपुर और किन्नौर से कट गया है। भारी बारिश से कुल्लू की सैंज घाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन से शुक्रवार देर रात को घाटी को जोड़ने वाली लारजी-सैंज सड़क चार घंटे बंद रही।  
विज्ञापन
Himachal Pradesh news Girl injured in house collapse in Shimla, Chandigarh-Manali National Highway closed, Meteorological Department issues advisory
- फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे सात मील के पास भूस्खलन से बंद पड़ा चंडीगढ़-मनाली एनएच 14 घंटे बाद शनिवार 2 बजे बहाल हुआ है। पहाड़ी से भारी चट्टानें और मलवा गिरने के कारण यहां हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed